प्रभारी प्राचार्य को बाहर निकाल गेट पर जड़ा ताला

वर्कर्स कॉलेज में चार सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी व हंगामा जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ व छात्र आजसू समर्थक छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को तालाबंदी कर, धरना-प्रदर्शन व हंगामा किया. अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल को प्राचार्य कक्ष से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्राचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 6:32 AM

वर्कर्स कॉलेज में चार सूत्री मांग को लेकर तालाबंदी व हंगामा

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ व छात्र आजसू समर्थक छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को तालाबंदी कर, धरना-प्रदर्शन व हंगामा किया. अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने प्रभारी प्राचार्य डॉ सनत मंडल को प्राचार्य कक्ष से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्राचार्य कक्ष व कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर दी. वे स्नातक व स्नातकोत्तर पार्ट में नामांकन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन के अलावा कॉलेज से भी प्रोस्पेक्टस की बिक्री करने, थर्ड डिवीजन से पास मगर किसी एक विषय में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं का ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेने आदि की मांग कर रहे थे.
इस दौरान प्रभारी प्राचार्य कॉलेज भवन गेट के बाहर ही बैठे रहे. वहीं छात्रों ने उनके साथ वार्ता कर ज्ञापन सौंपा. छात्रों के हंगामे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक कॉलेज की गतिविधियां प्रभावित रहीं. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि कॉलेज के प्रोस्पेक्टस बिक्री की मांग पर प्रभारी प्राचार्य ने विवि से बात करने का आश्वासन दिया है. धरना-प्रदर्शन में कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष राजेश महतो, राकेश सिंह, उज्ज्वल भगत, संजय सेनगुप्ता, संगीता चक्रवर्ती, माला कुमारी, दीप सिंह, रवि शेखर सिंह, जाकिर अली व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version