दस मुखियों से छीने जायेंगे वित्तीय अधिकार
पांच ने शौचालय पूर्ण करने के लिए मांगा समय जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत राशि लेकर शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले दस मुखिया को जिला प्रशासन ने चिह्नित किया है. जिला समन्वय समिति की बैठक में पहली बार चिह्नित दस मुखिया को बुलाया गया जिनमें से पांच बैठक में उपस्थित हुए. बैठक में […]
पांच ने शौचालय पूर्ण करने के लिए मांगा समय
जमशेदपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत राशि लेकर शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले दस मुखिया को जिला प्रशासन ने चिह्नित किया है. जिला समन्वय समिति की बैठक में पहली बार चिह्नित दस मुखिया को बुलाया गया जिनमें से पांच बैठक में उपस्थित हुए. बैठक में शामिल नहीं होने वाले पांच मुखिया को डीडीसी सूरज कुमार ने शो कॉज करने का निर्देश दिया है. बैठक में शामिल बहरागोड़ा के मटिहाना, जमशेदपुर के उत्तर करनडीह, गुड़ाबांधा के भालकी, मुसाबनी के सुरदा अौर पोटका के सोहदा के मुखिया ने शौचालय निर्माण पूरा करने के लिए समय मांगा है. उन्हें समय दिया गया है. तय समय में काम पूरा नहीं हुआ तो पांचों समेत सभी दस मुखिया पर कार्रवाई की जायेगी अौर वित्तीय अधिकार छीने जा सकते हैं.
नहीं पूरा हुआ शौचालय निर्माण का लक्ष्य : बहरागोड़ा के मटिहाना में सौ शौचालय का निर्माण करना था, इनमें 50 का निर्माण नहीं हुआ है. उत्तरी करनडीह में 50 में से एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. गुड़ाबांधा के भालकी में 319 में से डेढ़ सौ शौचालय तैयार हो सका है. मुसाबनी के सुरदा में 108 शौचालय का निर्माण करना है, जिसकी जिला स्तरीय टीम की जांच में कई में सिंगल पीट का निर्माण होने की बात सामने आयी थी. पोटका के सोहदा में 184 में से 102 का सात दिनों के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया.
लापरवाही बरतने पर किया गया शो कॉज
डुमरिया के सोशल मोबलाइजर परवीन पूर्ति सात से दस दिनों से बिना सूचना के गायब हैं, जिसके कारण फोटो अपलोड नहीं हो पाया है. उन्हें शो कॉज किया गया है. सहायक अभियंता महेंद्र बैठा ने सोशल मोबलाइजर के गायब होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. न ही जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके कारण उन्हें शो कॉज किया गया है. बैठक में नहीं आने पर आइसीएंड एचआरडी की जिला समन्वयक मौसमी चटर्जी तथा जिला स्वच्छता प्रेरक संध्या कुजूर को शो कॉज किया गया है. पोटका छोड़ कर सभी पांच सीएफटी प्रखंड घाटशिला, धालभूमगढ़, पटमदा, बोड़ाम, चाकुलिया के सीएफटी को अॉर्डिनेटर को बैठक में नहीं आने पर शो कॉज किया गया है.