ग्रेजुएट की चयन सूची में दो लड़कों का नाम

पार्ट वन के एडमिट कार्ड में भी त्रुटि की शिकायत कोल्हान विश्वविद्यालय जमशेदपुर : कोल्हान विवि में कौन सही है और कौन गलत, कहा नहीं जा सकता. ऐसे कुछ उदाहरण सामने आये हैं, जो हैरान कर देनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार विवि द्वारा ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस को भेजी गयी स्नातक पार्ट वन एडमिशन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:21 AM

पार्ट वन के एडमिट कार्ड में भी त्रुटि की शिकायत

कोल्हान विश्वविद्यालय
जमशेदपुर : कोल्हान विवि में कौन सही है और कौन गलत, कहा नहीं जा सकता. ऐसे कुछ उदाहरण सामने आये हैं, जो हैरान कर देनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार विवि द्वारा ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस को भेजी गयी स्नातक पार्ट वन एडमिशन की मेरिट लिस्ट में दो ऐसे अभ्यर्थियों का नाम शामिल है, जो छात्र (लड़के) हैं. लिस्ट में उनके नाम के सामने मेल (पुरुष) भी लिखा है. उन्होंने मैथ ऑनर्स के लिए आवेदन किया था.
इसके अलावा दूसरा उदाहरण, ग्रेजुएट में कुछ ऐसे एडमिट कार्ड देखने को मिले, जिनमें दो लैंग्वेज सब्जेक्ट अंकित हैं. इसे लेकर संबंधित छात्राएं परेशान रहीं. उनका कहना था कि लैंग्वेज पेपर हिंदी व इंग्लिश,
दोनों की परीक्षा एक ही दिन 23 अगस्त को है. ऐसे में वे परीक्षा कैसे दे पायेंगी. जबकि उन छात्राओं को यह नहीं पता कि लैंग्वेज पेपर के रूप में किसी एक ही विषय का चयन किया जा सकता है. स्थिति स्पष्ट है कि छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरते समय तो दो लैंग्वेज विषय भर कर गलती की ही, विवि ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version