आज जारी होगा रजिस्ट्री का नया रेट
आधार का लिंक स्लो होने से कम रेट पर रजिस्ट्री कराने वाले रहे परेशान जमशेदपुर : रजिस्ट्री का नया रेट शनिवार को जारी होगा. हालांकि रजिस्ट्री का रेट मंगलवार (एक अगस्त) से बढ़ने जा रहा है. नये रेट को लेकर आशंकित लोग पुरानी दर से ही रजिस्ट्री कराना चाहते हैं. यही वजह रही कि शुक्रवार […]
आधार का लिंक स्लो होने से कम रेट पर रजिस्ट्री कराने वाले रहे परेशान
जमशेदपुर : रजिस्ट्री का नया रेट शनिवार को जारी होगा. हालांकि रजिस्ट्री का रेट मंगलवार (एक अगस्त) से बढ़ने जा रहा है. नये रेट को लेकर आशंकित लोग पुरानी दर से ही रजिस्ट्री कराना चाहते हैं. यही वजह रही कि शुक्रवार को रजिस्ट्री कार्यालय में ज्यादा भीड़ देखी गयी. सौ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्री के लिए डीड दिया, लेकिन आधार का लिंक वाला वेबसाइट स्लो गया. ऐसे में सुबह से शाम तक मात्र सात रजिस्ट्री डीड बन पायी. हालांकि रजिस्ट्रार वैभवमणि त्रिपाठी ने बताया कि तब तक रजिस्ट्री होती रहेगी जब तक कि तिथि न बदल दी जाये. श्री त्रिपाठी ने बताया कि उपायुक्त के पास रजिस्ट्री का नया रेट भेजा गया है. शनिवार को इसे जारी कर दिया जायेगा.
फ्लैट के रेट में एकमुश्त 10 फीसदी की होगी बढ़ोतरी
बताया जाता है कि जमशेदपुर के फ्लैट की रजिस्ट्री रेट में एकमुश्त 10 फीसदी तक बढ़ोतरी की जायेगी. इसके वैल्यूएशन का काम पूरा हो चुका है. उपायुक्त ने इस पर अपनी रजामंदी दी है. जमीन की रजिस्ट्री का भी न्यूनतम मूल्य तय करने के लिए नया फाॅर्मूला तय किया गया है. इसके तहत 1 अक्तूबर 2016 से लेकर 30 जून 2017 तक किसी एक एरिया की जमीन की कुल रजिस्ट्री और उसके वैल्यू से भाग (डिवाइड) करने के बाद जो रेट होगा, वही उस एरिया की जमीन का न्यूनतम मूल्य होगा.