देर रात तक होनी थी रजिस्ट्री, शाम में ही ऑफिस बंद हो जाने से हंगामा

शनिवार को नहीं रहेंगे अधिकारी, पुराने रेट पर रजिस्ट्री कराने का सोमवार है अंतिम दिन जमशेदपुर : कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वजह से रजिस्ट्री का काम धीमा चलने के कारण रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी ने शाम तक कहा था कि देर रात तक रजिस्ट्री होती रहेगी. लेकिन रात आठ बजे अचानक रजिस्ट्रार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:26 AM

शनिवार को नहीं रहेंगे अधिकारी, पुराने रेट पर रजिस्ट्री कराने का सोमवार है अंतिम दिन

जमशेदपुर : कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की वजह से रजिस्ट्री का काम धीमा चलने के कारण रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी ने शाम तक कहा था कि देर रात तक रजिस्ट्री होती रहेगी. लेकिन रात आठ बजे अचानक रजिस्ट्रार के पास कुछ लोगों ने शिकायत की कि सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद रजिस्ट्रार वहां से बाहर निकल गये और कार्यालय बंद करा दिया. अचानक की गयी इस कार्रवाई का बाहर में खड़े लोगों ने विरोध किया.
उनका कहना था कि सुबह से आश्वासन देकर रात को अचानक कार्यालय बंद कर उनके साथ छलावा किया गया है. इन लोगों ने बताया कि शनिवार को रजिस्ट्रार रांची जा रहे हैं और सोमवार को ही पुराने रेट से रजिस्ट्री कराने का अंतिम दिन है. वहां मौजूद अधिवक्ता और डीड राइटरों ने आरोप लगाया कि गलत तरीके से काम को बंद कर दिया गया और सुबह से खड़े लोगों को लौटा दिया गया है. इस दौरान हंगामा भी हुआ.

Next Article

Exit mobile version