तीनों जिलों में 4500 पौधे रोपेंगे केयू व कॉलेज

राज्य सरकार की योजना के तहत आज वन महोत्सव मनायेगा एनएसएस पीजी डिपार्टमेंट समेत चार स्थानों पर पौधरोपण करेंगी कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेजों में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके तहत विश्वविद्यालय व कॉलेजों की ओर से पूरे कोल्हान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:31 AM

राज्य सरकार की योजना के तहत आज वन महोत्सव मनायेगा एनएसएस

पीजी डिपार्टमेंट समेत चार स्थानों पर पौधरोपण करेंगी कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय समेत सभी कॉलेजों में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) वन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसके तहत विश्वविद्यालय व कॉलेजों की ओर से पूरे कोल्हान के तीनों जिलों में 4500 हजार पौधे रोपे जायेंगे. विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी. वहां सुबह 11:30 बजे कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. तत्पश्चात डॉ मोहंती दोपहर 12:00 बजे टाटा कॉलेज, 12:30 बजे जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज और दोपहर 1:00 बजे महिला कॉलेज चाईबासा में पौधरोपण करेंगी. इस अवसर पर सभी एनएसएस वोलेंटियर,
विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, कोच हरेंद्र सिंह समेत विश्वविद्यालय के एनएसएस को-ऑर्डिनेटर प्रो अरविंद पंडित, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी में प्रो अरविंद पंडित ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस दिन राज्य भर में एक लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है. इसी के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय मन महोत्सव का आयोजन कर रहा है.
पौधों की कीमत ले रहा वन विभाग?
प्रो अरविंद पंडित ने बताया कि इस आयोजन के लिए वन विभाग की ओर से पौधे उपलब्ध कराये गये हैं. लेकिन विभाग ने पौधों का मूल्य निर्धारित कर रखा है. कुछ जगहों पर विभाग द्वारा पौधों का मूल्य लिया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है. हालांकि इस संबंध में विभाग से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Next Article

Exit mobile version