हादसे की जांच पूरी, कई और अधिकारियों पर गिर सकती है गाज , टीम लौटी

जमशेदपुर : जुलाई माह में चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन बेपटरी के चार मामलों की जांच लगभग पूरी हो गयी हैं. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर गार्डनरीच और चक्रधरपुर मंडल स्तर पर सेफ्टी ऑडिट टीम अपने -अपने स्तर पर मामले की जांच की. जांच के दौरान टीम को सेफ्टी में कई खामियां मिली. पहले चरण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 5:39 AM

जमशेदपुर : जुलाई माह में चक्रधरपुर मंडल में ट्रेन बेपटरी के चार मामलों की जांच लगभग पूरी हो गयी हैं. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर गार्डनरीच और चक्रधरपुर मंडल स्तर पर सेफ्टी ऑडिट टीम अपने -अपने स्तर पर मामले की जांच की. जांच के दौरान टीम को सेफ्टी में कई खामियां मिली. पहले चरण में दो कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिर चुकी हैं,

लेकिन चरचा है कि जांच रिपोर्ट बोर्ड को मिलने के बाद टाटानगर के कई और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. इसको लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कंप है.

सुरक्षित परिचालन की कोशिश की जायेगी, ताकि भविष्य में घटना की पुन:वृत्ति नहीं हो सके. सुरक्षा, सरंक्षा के साथ-साथ जागरूकता लाया जायेगा.
-भास्कर, सीनियर डीसीएम

Next Article

Exit mobile version