मानगो : लोड शेडिंग कर हो रही है आपूर्ति
जमशेदपुर : चार दिनों तक बारिश के कारण मानगो इलाके में बिजली ठप रहने के बाद शुक्रवार को आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बावजूद शनिवार को भी लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी. लोड शेडिंग के कारण आजादबस्ती रोड नंबर 12 से 25, चेपापुल, काली मंदिर, पटमदा, बोड़ाम, कटिन, एनएच से सटे क्षेत्र में […]
जमशेदपुर : चार दिनों तक बारिश के कारण मानगो इलाके में बिजली ठप रहने के बाद शुक्रवार को आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बावजूद शनिवार को भी लोड शेडिंग कर बिजली आपूर्ति की गयी. लोड शेडिंग के कारण आजादबस्ती रोड नंबर 12 से 25, चेपापुल, काली मंदिर, पटमदा, बोड़ाम, कटिन, एनएच से सटे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि फुल लोड से बिजली आपूर्ति किये जाने पर तार टूटने व जम्फर कटने का डर बना हुआ है.