पारडीह: विशेष पदाधिकारी ने देखी गुणवत्ता, दिया आदेश दोबारा बनेगी नाली-सड़क

जमशेदपुर: मानगो अक्षेस के पारडीह मां अंबे पथ में घटिया नाली अौर पीसीसी सड़क निर्माण का खुलासा हुआ है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार रविवार दोपहर अंबे पथ पहुंचकर निर्माण हुए नाली अौर पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया अौर पाया कि निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी हुई है. वहीं फिनिशिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:39 AM
जमशेदपुर: मानगो अक्षेस के पारडीह मां अंबे पथ में घटिया नाली अौर पीसीसी सड़क निर्माण का खुलासा हुआ है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार रविवार दोपहर अंबे पथ पहुंचकर निर्माण हुए नाली अौर पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया अौर पाया कि निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी हुई है. वहीं फिनिशिंग कार्य भी ठीक ढंग से नहीं हुआ.

मानक के मुताबिक छड़ नहीं लगाया गया है. इस कारण विशेष पदाधिकारी ने उसे तोड़कर नाली व सड़क को दोबारा बनाने का आदेश दिया. साथ ही मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने के मामले में जेइ को शो-कॉज भी किया.

विशेष पदाधिकारी ने मां अंबे पथ, शिव मंदिर रोड, साईं मंदिर मार्ग आदि पर स्थित कल्वर्ट, नाली आदि को भी देखा. वहीं विशेष पदाधिकारी ने रविवार को पारडीह में जल जमाव देख आसपास में ब्लीचिंग का छिड़काव भी करवाया.

Next Article

Exit mobile version