टीजीएस में राकेश्वर का विरोध करेंगे टायोकर्मी

जमशेदपुर: रविवार को बिष्टुपुर में टायो संघर्ष समिति की बैठक मजदूर नेता एसएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कर्मचारियों ने एक अगस्त (मंगलवार) को टाटा ग्रोथ शॉप (टीजीएस में) इंटक नेता राकेश्वर पांडेय के आने पर विरोध-प्रदर्शन का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि वे टायोकर्मी प्रबंध निदेशक के खिलाफ नहीं हैं. उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:40 AM
जमशेदपुर: रविवार को बिष्टुपुर में टायो संघर्ष समिति की बैठक मजदूर नेता एसएन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कर्मचारियों ने एक अगस्त (मंगलवार) को टाटा ग्रोथ शॉप (टीजीएस में) इंटक नेता राकेश्वर पांडेय के आने पर विरोध-प्रदर्शन का निर्णय लिया. वक्ताओं ने कहा कि वे टायोकर्मी प्रबंध निदेशक के खिलाफ नहीं हैं.
उनकी नाराजगी केवल राकेश्वर पांडेय से है. अगर राकेश्वर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, तो उन्हें विरोध का सामना करना होगा. समिति के अध्यक्ष एसएन सिंह ने कहा कि राकेश्वर पांडेय कुछ दिन पूर्व टीजीएस पहुंचे थे. सूचना मिलने पर टायो कर्मचारियों ने गेट पर जुटकर प्रदर्शन किया था. आने वाले समय में टायोकर्मी एकजुट होकर राकेश्वर का विरोध करेंगे. बैठक में बकाया वेतन व मुआवजा पर चरचा की गयी.
नये डिजाइनिंग सेल का उदघाटन एक को
टाटा ग्रोथ शॉप (टीजीएस में) में एक अगस्त को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन नये डिजाइनिंग सेल का उद्घाटन करेंगे. इंजीनियरिंग मैन्यूफैक्चरिंग से संबंधित उत्पाद की डिजाइनिंग टाटा स्टील के जनरल ऑफिस में होता आ रहा था. अब टाटा ग्रोथ शॉप में इंजीनियरिंग मैन्यूफैक्चरिंग से संबंधित उत्पाद की डिजाइनिंग होगी.

Next Article

Exit mobile version