खड़गपुर पुलिस ने काशीडीह से पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर. खड़गपुर मेन टाउन थाना पुलिस ने काशीडीह लाइन नंबर तीन में छापेमारी कर रामानुज वर्मा और उनके पुत्र अनुप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों को खड़गपुर ले गयी. बंगाल पुलिस दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लेकर रविवार को साकची थाना पहुंची थी. साकची पुलिस के सहयोग से की गयी छापेमारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:41 AM
जमशेदपुर. खड़गपुर मेन टाउन थाना पुलिस ने काशीडीह लाइन नंबर तीन में छापेमारी कर रामानुज वर्मा और उनके पुत्र अनुप वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों को खड़गपुर ले गयी. बंगाल पुलिस दोनों के खिलाफ कोर्ट से वारंट लेकर रविवार को साकची थाना पहुंची थी. साकची पुलिस के सहयोग से की गयी छापेमारी में बंगाल पुलिस पीड़ित महिला के दहेज का सामान भी साथ ले गयी.

पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद उनका एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराया गया और फिर उन्हें लेकर पुलिस खड़गपुर रवाना हो गयी. खड़गपुर मेन टाउन थाना से दारोगा दुर्गा मोइती, डीसी पात्रा समेत महिला सिपाही व जवान आये थे.

खड़गपुर की खरीदा निवासी रीता वर्मा ने मेन टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर पति व परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. रीता छह माह से मायके में रह रही है.

Next Article

Exit mobile version