कदमा: पैदल आये थे अपराधी, गिरफ्तारी की मांग पर थाने में हंगामा, भाजपा नेता के घर पर फायरिंग

जमशेदपुर: कदमा भाटिया बस्ती मोहन पथ निवासी राज कुमार दास के घर पर रविवार शाम अपराधियों ने फायरिंग की. जमीन विवाद को लेकर हमला किये जाने आरोप राजकुमार दास ने लगाया है. राजकुमार कदमा मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष है. शाम लगभग पौने पांच बजे चलायी गयी गोली घर की दीवार पर लगी. फायरिंग करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 8:42 AM
जमशेदपुर: कदमा भाटिया बस्ती मोहन पथ निवासी राज कुमार दास के घर पर रविवार शाम अपराधियों ने फायरिंग की. जमीन विवाद को लेकर हमला किये जाने आरोप राजकुमार दास ने लगाया है.
राजकुमार कदमा मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष है. शाम लगभग पौने पांच बजे चलायी गयी गोली घर की दीवार पर लगी. फायरिंग करने के बाद अपराधी पीछे गली से दौड़कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही डीएसपी कैलाश करमाली व कदमा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को दो राउंड फायरिंग करने की बात बतायी गयी है जबकि स्थल से पुलिस ने 7.65 बोर का एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

कदमा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राज कुमार दास ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर फायरिंग उलियान मधुसूदन रोड निवासी अजीत चटर्जी और उसके साथियों ने की है. पुलिस को जब्त खोखा से बारुद की दुर्गंध नहीं मिली है, इसलिए मामले को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है. हालांकि मौजूद महिलाओं ने बताया कि तीन-चार की संख्या में युवक आये और फायरिंग कर भाग गये. घटना के बाद पुलिस ने अजीत के घर पर छापेमारी की, लेकिन कोई नहीं मिला. पुलिस अजीत के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद रात साढ़े आठ बजे आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपाइ कदमा थाना पहुंचे और हंगामा किया. राजकुमार के भाई जय कुमार दास के बयान पर अजीत चटर्जी उनके पुत्र अनिमेष चटर्जी व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

20 साल से चल रहा जमीन विवाद. राज कुमार दास के अनुसार पिछले 20 वर्ष से उनका अजीत चटर्जी के साथ जमीन का विवाद चल रहा है. पूर्व में भी फायरिंग की घटना हो चुकी है. उपायुक्त से लेकर एसएसपी तक को मामले की जानकारी दी गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अजीत ने फरजी तरीके से जमीन का पेपर बना रखा है और कब्जा करने के लिए फायरिंग कर रहा. उनकी जान को खतरा है इसकी जानकारी डीसी-एसएसपी को दी है.
दरवाजा बंद था, नहीं तो गोली लग जाती
राज कुमार दास ने बताया कि उनके पिता नंदलाल दास की तबीयत खराब है. उन्हें देखने के लिए भाजपा महिला कार्यकर्ता श्यामा मुखी और प्रीति पांडेय आयी थी. घर का दरवाजा बंद था तभी फायरिंग की आवाज आयी. छोटा भाई जय कुमार दास दौड़ कर बाहर निकला तो आस-पास की महिलाओं ने शोर मचाया कि फायरिंग हो रही है बाहर मत निकलना.

Next Article

Exit mobile version