आयुर्वेदिक दुकानों की बनी सूची, जल्द होगी छापामारी

जमशेदपुर. आयुर्वेदिक दवा दुकानों की जांच अब ड्रग इंस्पेक्टर करेंगे. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम के ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार झा ने जिले के ड्रग दुकानों की सूची बनानी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि अभी तक साकची में चार, जुगसलाई में पांच व बारीडीह में चार आयुर्वेदिक दुकानों की पहचान की गयी है. इन सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 8:34 AM
जमशेदपुर. आयुर्वेदिक दवा दुकानों की जांच अब ड्रग इंस्पेक्टर करेंगे. इसके तहत पूर्वी सिंहभूम के ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार झा ने जिले के ड्रग दुकानों की सूची बनानी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि अभी तक साकची में चार, जुगसलाई में पांच व बारीडीह में चार आयुर्वेदिक दुकानों की पहचान की गयी है. इन सभी जगहों पर जल्द ही छापामारी की जायेगी. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों जिले के 50 से ज्यादा आयुर्वेदिक दुकानों की सूची बनायी जा रही है, जहां छापामारी की जायेगी.

श्री झा ने बताया कि इसके पहले ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सिर्फ एलोपैथिक व होमियोपैथिक दवा दुकानों पर छापामारी की जाती थी. इसके कारण आयुर्वेदिक दवा के दुकानदार मनमाने तरीके से दवा बेचते थे, लेकिन विभाग अब इसपर रोक लगायेगी. परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने इसकी अधिसूचना जारी कर कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां के लिए पूर्वी सिंहभूम वन के ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार झा को नियुक्त किया है.

इनके द्वारा इन तीनों जिलों में चल रही सभी आयुर्वेदिक दवा दुकानों की जांच की जायेगी. ड्रग इंस्पेक्टर दवाओं की गुणवत्ता की जांच साथ ही इसकी एक्सपायरी डेट की भी जांच की जायेगी. साथ ही सड़क पर तंबू लगाकर आयुर्वेदिक दवा बचने वाले के साथ-साथ पतंजलि की दवाओं की भी जांच की जायेगी.