जीएसटी काउंसिल की बैठक पांच काे दिल्ली में, 28 प्रतिशत वाला स्लैब कम करने पर होगी चर्चा
जमशेदपुर. जीएसटी निबंधन व कंपोजिशन में व्यापारियों को हाे रही असुविधा को लेकर बुधवार को जीएसटी राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने रांची में वाणिज्यकर विभाग के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल से मुलाकात की. सुरेश साेंथालिया ने बताया कि इसके अलावा प्रधान सचिव से […]
जमशेदपुर. जीएसटी निबंधन व कंपोजिशन में व्यापारियों को हाे रही असुविधा को लेकर बुधवार को जीएसटी राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने रांची में वाणिज्यकर विभाग के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल से मुलाकात की. सुरेश साेंथालिया ने बताया कि इसके अलावा प्रधान सचिव से धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि प्रधान सचिव का कहना था कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर गोलमटोल रिपोर्ट दी है.
ऐसे में राज्य सरकार दोबारा रिपोर्ट अथॉरिटी को भेजेगा, ताकि एयरपोर्ट के निर्माण हो सके. उन्होंने प्रधान सचिव को अवगत कराया कि जीएसटी निबंधन को लेकर व्यापारियों को कई प्रकार की असुविधा हो रही हैं, जिसके कारण निबंधन नहीं हो पा रहा है.
साथ ही कई वस्तुओं पर अधिकतम टैक्स जीएसटी में लगाया गया है, जिसमें सुधार करने की जरूरत है. इस पर वाणज्यिकर विभाग के प्रधान सचिव ने जीएसटी राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सोंथालिया को यह बताया कि पांच अगस्त को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई गयी है, जिसमें झारखंड सरकार केंद्र के समक्ष जीएसटी निबंधन में परेशानी व अन्य विषयों से काउंसिल के पास उठायेगा. प्रधान सचिव ने कहा कि चूंकि अभी आइटी रिटर्न जमा करने का पांच अगस्त को अंतिम समय है. ऐसे में लाेड के कारण ऑनलाइन प्रक्रिया में परेशानी होना स्वाभाविक है.
