स्टेट बैंक में फरजी चेक से निकाले 10.40 लाख
जमशेदपुर: बाराद्वारी स्टेट बैंक से फरजी चेक के जरिये सोमा मलाकार ने 10.40 लाख रुपये की निकासी कर ली. सोमा मलाकार ने खाता में राशि आने के एक घंटे के अंदर राशि को इलाहाबाद स्थित जितेंद्र सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिया. बैंक के मैनेजर हेमांशु शेखर को फरजी निकासी की जानकारी होने पर […]
जमशेदपुर: बाराद्वारी स्टेट बैंक से फरजी चेक के जरिये सोमा मलाकार ने 10.40 लाख रुपये की निकासी कर ली. सोमा मलाकार ने खाता में राशि आने के एक घंटे के अंदर राशि को इलाहाबाद स्थित जितेंद्र सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिया. बैंक के मैनेजर हेमांशु शेखर को फरजी निकासी की जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी.
सीतारामडेरा थाना में मैनेजर के बयान पर भुइयांडीह में रहने वाली सोमा मलाकार और जितेंद्र सिंह के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने सोमा के घर में छापेमारी की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. घटना 29 जुलाई की है.