उदघाटन से पूर्व खिसका पुल का कनेक्टिंग वाल
जमशेदपुर: एनएच-33 के बड़ाबांकी को बिरसानगर से जोड़ने वाला सुर्वणरेखा पुल नदी पर बना पुल का कनेक्टिंग वाल उदघाटन से पहले ही खिसक गया है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के कारण पुल के बड़ाबांकी छोर में मिट्टी कटाव होने के कारण हुरलुंग (लुपुंगडीह) से बड़ाबांकी जाने के दौरान दायीं […]
जमशेदपुर: एनएच-33 के बड़ाबांकी को बिरसानगर से जोड़ने वाला सुर्वणरेखा पुल नदी पर बना पुल का कनेक्टिंग वाल उदघाटन से पहले ही खिसक गया है. बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के कारण पुल के बड़ाबांकी छोर में मिट्टी कटाव होने के कारण हुरलुंग (लुपुंगडीह) से बड़ाबांकी जाने के दौरान दायीं अोर का कनेक्टिंग वाल आधा इंच अौर बांयी अोर का लगभग डेढ़ इंच अपने स्थान से खिसक गया है. वाल के अपने स्थान से खिसकने के बाद विभाग द्वारा मिट्टी भराई की गयी है, ताकि वाल पर अौर असर नहीं पड़े.
उदघाटन के पूर्व ही पुल से सड़क को जोड़ने वाला कनेक्टिंग वाल के खिसक जाने के कारण भविष्य में इसमें दरार पड़ने या गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. लोगों ने बताया कि बड़ाबांकी छोर में पुल से रोड को जोड़ने के लिए दोनों किनारे में वाल बनाया गया है. पिछले सप्ताह हुई तेज बारिश के कारण मिट्टी कटाव होने के कारण दोनों छोर का कनेक्टिंग वाल अपने स्थान से खिसक गया है. पुल का निर्माण 11 करोड़ की लागत से किया गया है.
आवागमन शुरू, रोड से पुल को जोड़ना है बाकी
इस रास्ते से आवागमन के लिए मोहरदा, हुरलुंग, लुपुंगडीह की अोर से काफी बेहतर रोड बनाया गया है, लेकिन पुल के नजदीक रोड को जोड़ने का काम बाकी है, जिसके कारण इस रोड अौर पुल का उदघाटन नहीं हो पाया है, हालांकि किनारे के डायवर्सन से दोपहिया, चार पहिया और ट्रक का आवागमन जारी है. बारीडीह, बिरसानगर एवं आसपास क्षेत्र के लोग इसी मार्ग से एनएच की अोर आना-जाना करते हैं. पुल के उस पर काफी बेहतर रोड बनाया गया है अौर पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
विशेष प्रमंडल द्वारा हुरलुंग-बड़ाबांकी पुल का निर्माण कराया गया है तथा एप्रोच रोड का निर्माण रोड (आरडीसी) विभाग को करना है. पुल से रोड के जोड़ने के स्थान की दीवार (ब्लैक टॉप) के खसकने की कोई बात नहीं है. अभी रोड बनने का काम नहीं हुआ है. जब एप्रोच रोड बनेगा, तो यह ठीक हो जायेगा.
ब्रजेश कुमार वर्मा, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल.