कुर्ला में फंसा नक्सली पोस्टर, दो घंटे थमी रेल
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डेरवां रेल लाइन (किमी 354/27) पर बुधवार की रात नक्सली बैनर मिलने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर करीब दो घंटे तक जहां-तहां ट्रेनें रुकी रहीं. मनोहरपुर से चक्रधरपुर के बीच दो घंटे तक जांच अभियान चलता रहा. डेरवां में आरपीएफ टीम को नक्सली […]
चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के डेरवां रेल लाइन (किमी 354/27) पर बुधवार की रात नक्सली बैनर मिलने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर करीब दो घंटे तक जहां-तहां ट्रेनें रुकी रहीं. मनोहरपुर से चक्रधरपुर के बीच दो घंटे तक जांच अभियान चलता रहा. डेरवां में आरपीएफ टीम को नक्सली बैनर को छोड़ अन्य कोई संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला. रेल लाइन की जांच के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनें चलायी गयी. घटना बुधवार रात करीब 10.40 बजे की है.
शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस के चालक ने डेरवां में अप व डाउन रेल लाइन पर नक्सली बैनर लगा देखा. चालक ने ट्रेन की गति धीमी कर ट्रेन आगे बढ़ायी. इस दौरान अप लाइन पर लगा बैनर इंजन में फंस गया. रेल चालक ने बैनर ले जाकर पोसैता स्टेशन मास्टर को सौंप दिया. नक्सली बैनर टंगा होने की सूचना दी. इसके तुरंत बाद रेल अधिकारी अलर्ट हो गये. सूचना पूरे रेल मंडल को दी गयी.
दो घंटे तक आरपीएफ ने रेल लाइन खंगाली. चक्रधरपुर के रेलवे सुरक्षा अधिकारियों व यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर रेलवे अधिकारियों ने डाउन लाइन पर आ रही अहमदाबाद-हावड़ा व मुंबई-हावड़ा मेल को मनोहरपुर में रोक दिया. वहीं चक्रधरपुर व मनोहरपुर आरपीएफ टीम और बम निरोधक दस्ता हरकत में आ गयी.