स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचने का मामला डीएसइ, डीइओ, आरडीडीइ करेंगे औचक निरीक्षण

जमशेदपुर: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश कोल्हान आयुक्त ने दिया है. गुरुवार तीन अगस्त को स्कूल में शिक्षकों के विलंब से आने और पढ़ाई देर से शुरू होने की प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने स्वत: संज्ञान लिया. गुरुवार को आयुक्त ने पूर्वी सिंहभूम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 11:05 AM

जमशेदपुर: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश कोल्हान आयुक्त ने दिया है. गुरुवार तीन अगस्त को स्कूल में शिक्षकों के विलंब से आने और पढ़ाई देर से शुरू होने की प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने स्वत: संज्ञान लिया. गुरुवार को आयुक्त ने पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां अौर पश्चिम सिंहभूम जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी अौर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक विजय बिलुंग को स्कूलों में नियमित अौचक निरीक्षण करने का आदेश दिया.

निरीक्षण के बाद कार्रवाई की रिपोर्ट भी आयुक्त ने मांगी है. कोल्हान आयुक्त ने स्पष्ट कर दिया है कि विलंब से आने के कारण पढ़ाई बाधित होने पर शिक्षक जिम्मेवार होंगे. बिना सूचना गायब रहने वाले व लेट लतीफ शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश भी आयुक्त ने दिया है. स्कूल से गायब मिलने पर उस दिन का वेतन भी काटा जायेगा. इसके अलावा लापरवाह शिक्षकों को स्कूल से हटाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version