अध्यक्ष की दौड़ में आधा दर्जन नेता
जमशेदपुर: गुरुवार को जिला कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पहुंचे एपीआरओ (प्रदेश कांग्रेस के सहायक चुनाव पदाधिकारी) बक्का जुडसन के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी की. एपीआरओ ने जिला अध्यक्ष विजय खां व टीम के अलावा विपक्ष की टीम से एक-एक करके बात की. विजय खां […]
जमशेदपुर: गुरुवार को जिला कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पहुंचे एपीआरओ (प्रदेश कांग्रेस के सहायक चुनाव पदाधिकारी) बक्का जुडसन के समक्ष कांग्रेस नेताओं ने जिला अध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी की.
एपीआरओ ने जिला अध्यक्ष विजय खां व टीम के अलावा विपक्ष की टीम से एक-एक करके बात की. विजय खां ने संगठन में नये सदस्य बनाने, युवा, महिला, अल्पसंख्यक समेत सभी प्रकोष्ट के समन्वयन अौर टीम वर्क से किये कार्यों का लेखा-जोखा, उपलब्धियों का ब्योरा दिया. वहीं विपक्ष की टीम से जिला अध्यक्ष पद के लिए विजय यादव, अल्पसंख्यक कोटा से रेयाज खान, परविंदर सिंह, रजनीश सिंह व अखिलेश यादव ने दावा किया है.
इसके अलावा 35 वर्ष की आयु सीमा से नीचे को जिला संगठन में नहीं रखने अौर वहीं युवा कांग्रेस में 35 वर्ष की आयु सीमा से ऊपर वाले को नहीं रखने के संबंध में पार्टी संविधान का अनुपालन करने की मांग की. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रामाश्रय प्रसाद, सचिव एसआरए रिजवी छब्बन, अरूण यादव, जितेंद्र सिंह, राजकिशोर यादव, कमलेश कुमार पांडेय, राकेश साहू समेत अन्य वरीय नेता भी अलग से मुलाकात भी की.