जमशेदपुर : जिला सर्विलांस विभाग ने पिछले दिनों शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे 30 संदिग्ध डेंगू मरीज का रक्त जांच के लिए भेजा था. जिसमें शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में 15 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बारीडीह व उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं शहर में अब तक तीन लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है.
Advertisement
15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि
जमशेदपुर : जिला सर्विलांस विभाग ने पिछले दिनों शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे 30 संदिग्ध डेंगू मरीज का रक्त जांच के लिए भेजा था. जिसमें शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में 15 लोगों को डेंगू की पुष्टि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मरीज बारीडीह व उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. […]
साथ ही शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है. इसकाे लेकर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह प्रभारी मलेरिया पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि जिले में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या को रोकने के लिए टीम बनाकर एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों को खुद भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक होने की जरूरत है, जिससे इसपर रोक लग सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement