जांच के खिलाफ टेंपो चालक सड़क पर
साकची में चालकों ने िकया प्रदर्शन, शहर के तीन मार्गों पर नहीं चले टेंपो जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस द्वारा मानगो चौक पर टेंपो के कागजात की जांच के खिलाफ चालकों ने शुक्रवार को मानगो के तीनों मार्ग पर चलने वाले टेंपो के परिचालन को बंद रखा अौर साकची में प्रदर्शन किया. जांच के खिलाफ मानगो […]
साकची में चालकों ने िकया प्रदर्शन, शहर के तीन मार्गों पर नहीं चले टेंपो
जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस द्वारा मानगो चौक पर टेंपो के कागजात की जांच के खिलाफ चालकों ने शुक्रवार को मानगो के तीनों मार्ग पर चलने वाले टेंपो के परिचालन को बंद रखा अौर साकची में प्रदर्शन किया. जांच के खिलाफ मानगो के टेंपो चालक एकजुट हो गये अौर मानगो मार्ग का टेंपो परिचालन बंद करने का निर्णय लिया, जिसके बाद साकची-डिमना रोड, साकची-आजादनगर अौर साकची-जाकिर नगर मार्ग के लगभग पांच से छह हजार टेंपो काफी देर तक नहीं चले.
कपाली टेंपो स्टैंड के पूर्व उपाध्यक्ष व वार्ड मेंबर शानु रहमान ने कहा कि प्रशासन द्वारा मानगो के टेंपो चालकों को टारगेट कर जांच की जा रही है. जमशेदपुर शहर के विभिन्न मार्गों पर लगभग 25 हजार टेंपो चलते हैं, लेकिन सिर्फ मानगो मार्ग के टेंपो चालकों की जांच हो रही है. प्रशासन को अगर जांच करनी है तो सभी मार्ग के टेंपो की जांच करे. गुरुवार की ही तरह शुक्रवार की सुबह से मानगो चौक पर टेंपो के कागजात की जांच शुरू कर दी गयी. जांच से बचने के लिए टेंपो चालक पुराना पुरुलिया रोड, वर्कर्स कॉलेज, पेट्रोल पंप होते हुए छोटा पुल से साकची की अोर से आना-जाना किये. हालांकि लगभग दो घंटे तक परिचालन बंद रहने के बाद टेंपो चालकों ने टेंपो परिचालन शुरू कर दिया.
दो घंटे तक बंद रहा टेंपो का परिचालन
स्कूल, कॉलेज व अस्पताल से लौटने वाले हुए परेशान
शुक्रवार की दोपहर में मानगो के तीनों मार्ग के टेंपो का परिचालन बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद लौटने वाले बच्चे, कॉलेज की छात्र-छात्राअों तथा अस्पताल से मानगो स्थित घर लौट रहे लोगों को काफी परेशान होना पड़ा. टेंपो का परिचालन बंद होने के कारण लोगों को मिनी बस का सहारा लेना पड़ा अौर मिनी बसों में भीड़ रही. मानगो-आजादनगर मार्ग पर मिनी बस का परिचालन पूर्व से बंद रहने के कारण उस मार्ग के लोगों को मानगो चौक तक ही जाना पड़ा.