सिवरेज लाइन जाम, सड़कों पर बह रहा है गंदा पानी
जमशेदपुर: रिफ्यूजी कॉलाेनी की न्यू लाइन में सिवरेज जाम हाे गया है. सिवरेज का गंदा पानी सड़काें पर बह रहा है. पिछले तीन माह से यह स्थिति बनी हुई है. दाे दिन पूर्व हुई लगातार बारिश के कारण स्थिति आैर भयावह हाे गयी है. पानी से सड़ांध आ रही है, लाेगाें काे वहां गुजरना आैर […]
जमशेदपुर: रिफ्यूजी कॉलाेनी की न्यू लाइन में सिवरेज जाम हाे गया है. सिवरेज का गंदा पानी सड़काें पर बह रहा है. पिछले तीन माह से यह स्थिति बनी हुई है. दाे दिन पूर्व हुई लगातार बारिश के कारण स्थिति आैर भयावह हाे गयी है. पानी से सड़ांध आ रही है, लाेगाें काे वहां गुजरना आैर बच्चाें का खेलना दुभर हाे गया है. गाड़ियाें के चक्काें के धक्के से छिटकर पानी घराें में प्रवेश कर रहा है. न्यू लाइन के विजी निवास में चार दिनाें से पानी घुसा हुआ है, निकालने पर थाेड़ी देर बाद फिर वही स्थिति उत्पन्न हाे जा रही है.
इस घर के दाे लाेग बीमार भी हाे गये हैं. न्यू लाइन में रहनेवाले लाेगाें ने बताया कि गली में काेई ऐसा घर नहीं, जिसके यहां काेई बीमार नहीं मिले. सारी बीमारियाें की जड़ सिवरेज का गंदा पानी आैर सड़ांध है. इस गली में रहनेवाले लाेगाें ने अपने रिश्तेदराें से कह दिया है कि वे उनके यहां नहीं आये, बच्चाें काे भी लेकर नहीं आये. स्थानीय लाेगाें ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से मिलकर इसकी शिकायत की. अक्षेस ने जुस्काे कार्यालय जाने काे कहा. रिफ्यूजी कॉलाेनी के लाेग जुस्काे के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा से मिलने पहुंचे. उन्हाेंने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसकाे लेकर स्थानीय लाेगाें में काफी राेष है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जिस दिन शहर आयेंगे, सभी लाेग उनसे मिलकर इस मामले में अपना विराेध व्यक्त करेंगे.
क्या कहते हैं िरफ्यूजी कॉलोनीवासी
घर में पानी घुसा हुआ है, बाहर निकालते हैं, फिर सिवरेज का पानी आ जाता है. काफी मुश्किल हाे गया है जीना. घर के लाेग बीमार पड़ गये हैं. हरविंदर काैर
रिश्तेदाराें व बच्चाें काे यहां अाने से मना कर दिया गया है. सड़काें पर निकलना मुश्किल है. कहां जायें, किसकाे कहें कुछ समझ नहीं आ रहा. बलबीर काैर
सफाई के नाम पर जुस्काे आैर अक्षेस यहां पर है, लेकिन हालात सबके सामने है. पिछले 25 सालाें से यहां सिवरेज लाइन की सफाई नहीं की गयी. साेहन सिंह
प्रशासन काे इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. सफाई अभियान पर बड़े-बड़े पाेस्टर बैनर लग रहे हैं. पर हकीकत कुछ आैर ही है. मनमाेहन सिंह
सिवाय आश्वासन के आेर कुछ नहीं मिलता. अक्षेस-जुस्काे एक-दूसरे पर सफाई कराने की जिम्मेदारियाें का बहाना बनाते रहते हैं. साेनू सिंह
घर से निकलना मुश्किल हाे गया है. घर में बैठकर खाना नहीं खाया जा रहा है. पानी लगातार घर में जमा हुआ है. गली का बुरा हाल है. हरप्रीत सिंह
सफाई के नाम पर संबंधित एजेंसी काे इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. काेई देखनेवाला नहीं है. रिफ्यूजी कॉलाेनी काे लाेगाें ने भगवान भराेसे छाेड़ दिया है. बंटी सिंह
बच्चे इस गली में खेलते थे, लेकिन अब वे नहीं खेल पा रहे हैं. अब उन्हें राेका जा रहा है. गंदे पानी से बीमारी के साथ-साथ कहीं काेई बच्चा सिवरेज हाेल में नहीं गिर जाये, इसका डर बना हुआ है.
सतनाम सिंह
वाेट मांगनेवालाें काे एक बार यहां भी आकर देख़ना चाहिए. लंबे-लंबे वायदे करनेवाले लाेगाें काे किस तरह परेशानियाें में छाेड़ देते हैं, जबकि उनके लिए गली की सफाई एक फाेन कॉल का काम है. शीला रानी