केयू : कॉलेजों ने नहीं सौंपा प्रोग्राम ऑफिसर का नाम, बंद होंगे कॉलेजों के 13 एनएसएस यूनिट!
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट (केयू पीजीडी) समेत अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में संचालित 13 एनएसएस यूनिट बंद हो सकती है. इसके लिए कॉलेजों को एक मौका दिया गया है, ताकि वे संबंधित यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर का नाम विश्वविद्यालय एनएसएस कोषांग को सौंप दें. पिछले वर्ष एनएसएस एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में […]
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट (केयू पीजीडी) समेत अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में संचालित 13 एनएसएस यूनिट बंद हो सकती है. इसके लिए कॉलेजों को एक मौका दिया गया है, ताकि वे संबंधित यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर का नाम विश्वविद्यालय एनएसएस कोषांग को सौंप दें. पिछले वर्ष एनएसएस एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में विभिन्न कॉलेजों में 13 नयी यूनिट शुरू करने की स्वीकृति दी गयी थी. उसके बाद कॉलेजों में यूनिट शुरू किया गया.
लेकिन कॉलेजों की ओर से अब तक यूनिट के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर का नाम नहीं सौंपा गया है. इस पर बोर्ड ने असंतोष जताते हुए यूनिट को बंद करने का निर्णय लिया है. आगामी दिनों में प्रस्तावित बोर्ड की बैठक तक प्रोग्राम ऑफिसर का नाम नहीं सौंपा गया, तो संबंधित यूनिट को बंद कर दिया जायेगा.
इन कॉलेज व यूनिट पर संकट
टाटा कॉलेज, चाईबासा-तृतीय यूनिट, महिला कॉलेज, चाईबासा-तृतीय यूनिट, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज-तृतीय यूनिट, एनएसआइबीएम बीएड-प्रथम यूनिट, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज- प्रथम यूनिट, स्वामी विवाकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन-प्रथम यूनिट, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी-प्रथम यूनिट, इंजीनियरिंग कॉलेज, चाईबासा-प्रथम यूनिट, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, बीएड विभाग-प्रथम यूनिट, करीम सिटी कॉलेज, बीएड-प्रथम यूनिट, एलबीएसएम कॉलेज-तृतीय यूनिट, एबीएम कॉलेज-द्वितीय यूनिट, कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट-द्वितीय यूनिट.
पिछले सत्र के दौरान एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में विभिन्न कॉलेजों में एनएसएस की 13 नयी यूनिट शुरू करने का निर्णय लिया गया. उसके बाद संबंधित कॉलेजों में एनएसएस यूनिट की शुरुआत की गयी, लेकिन कॉलेजों ने अब तक एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर का नाम नहीं सौंपा है. ऐसे में प्रोग्राम ऑफिसर का प्रशिक्षण भी नहीं हो पा रहा है. ऐसे में वोलेंटियर्स को भी सही प्रशिक्षण व गतिविधियों का उचित संचालन नहीं हो सकेगा. यदि अगली बैठक तक कॉलेजों ने नाम नहीं सौंपा, तो संबंधित यूनिट को बंद कर दिया जायेगा.
-प्रो अरविंद पंडित, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर, कोल्हान विवि