साकची: अच्छे दिन की उपलब्धियों पर मंत्री सरयू ने दी सरकार को सलाह, विज्ञापन पर नहीं कार्यों पर दें ध्यान

जमशेदपुर: सरकारी उपलब्धियों के विज्ञापन से जनता मोहित नहीं होने वाली है. मैंने सरकार को भी कहा है कि उपलब्धियों के अलावा जो काम करना है, उसकी चिंता करे. जो काम करना है, उसके बारे में बतायें. जनता गणना कर रही है कि कितने अच्छे दिन आये, इसलिए जो काम बाकी है, उस पर सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:09 AM
जमशेदपुर: सरकारी उपलब्धियों के विज्ञापन से जनता मोहित नहीं होने वाली है. मैंने सरकार को भी कहा है कि उपलब्धियों के अलावा जो काम करना है, उसकी चिंता करे. जो काम करना है, उसके बारे में बतायें. जनता गणना कर रही है कि कितने अच्छे दिन आये, इसलिए जो काम बाकी है, उस पर सभी ध्यान दें.

यह बातें संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने साकची धालभूम क्लब में महानगर भाजपा द्वारा आयोजित पं दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर पं दीन दयाल उपाध्याय जीवन परिचय एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनके विचारों की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित गोष्ठी में कही. श्री राय ने पं दीन दयाल के सिद्धांत एवं जीवन के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. वर्तमान समय में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोक सभा अध्यक्ष, राज्य सभा अध्यक्ष जैसे पांच शीर्ष संवैधानिक पद भाजपा के हैं अौर राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस मुक्त हो चुका है अौर राज्य स्तर पर भी हो रहा है अौर जब यह हो जायेगा, तो पूरा देश कांग्रेस मुक्त हो जायेगा. यह स्थिति एक दिन में नहीं आयी है.

अपने समय में जिन्होंने कष्ट उठाया है, उनके लिए श्रद्धा व्यक्त करने का यह समय है. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताअों को 2019 चुनाव के मद्देनजर गंभीरतापूर्वक अपने कार्य में लग जाने को कहा. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी विचार रखा. स्वागत भाषण नंदजी प्रसाद, संचालन अनिल मोदी और धन्यवाद ज्ञापन खेमलाल चौधरी ने किया. पहले खोजे नहीं मिलते थे लोग, अब छंटनी का डर : सरयू ने कहा कि भाजपा में पहले यह भी स्थिति रही है कि लोगों को बुला- बुलाकर चुनाव लड़ने के लिए टिकट दी जाती थी, लेकिन लोग इनकार करते थे. महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार की बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब ऐसा समय आ गया है, जब बेहतर प्रदर्शन नहीं करनेवालों को छुट्टी करने तक की चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी को अब जिताऊ उम्मीदवार की जरूरत नहीं है. भाजपा अौर नरेंद्र मोदी जिसका समर्थन करेंगे, वह जीतेगा.

Next Article

Exit mobile version