साइकिल रैली व पदयात्रा कर पहुंचेंगे समाज के लोग

जमशेदपुर. आदिवासी दिवस पर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में नौ अगस्त को आयोजित होने वाली अधिकार रैली को सरकारी सहयोग नहीं मिलेगा. आयोजनकर्ता आदिवासी महासभा के महासचिव कृष्णा हांसदा ने सरकार व प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. रविवार को गोपाल मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रशासन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:10 AM
जमशेदपुर. आदिवासी दिवस पर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में नौ अगस्त को आयोजित होने वाली अधिकार रैली को सरकारी सहयोग नहीं मिलेगा. आयोजनकर्ता आदिवासी महासभा के महासचिव कृष्णा हांसदा ने सरकार व प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. रविवार को गोपाल मैदान में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि प्रशासन ने वित्तीय सहयोग देने से इनकार कर दिया है.

महासभा संयुक्त राष्ट्र संघ के आदिवासी मुद्दों के स्थायी मंच के उपाध्यक्ष फूलमन चौधरी से इसकी शिकायत करेगी. उन्होंने बताया कि आदिवासी दिवस समारोह में 50 से ज्यादा सामाजिक संगठन व पूरे कोल्हान के स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबा, मानकी-मुंडा, डोकलो-सोहोर ग्रामीण के साथ पारंपरिक वेश-भूषा व अस्त्र-शस्त्र के साथ पहुंचेंगे.

सुंदरनगर-पुरीहासा से जुगसलाई तोरोफ परगाना दासमात हांसदा के नेतृत्व में 500 मोटरसाइकिल का काफिला निकलेगा जबकि चाईबासा-सरायकेला, चक्रधरपुर, घाटशिला, पटमदा, हाता, जादूगोड़ा, राजनगर के लोग पदयात्रा कर गोपाल मैदान पहुंचेंगे. समारोह में फूलमन चौधरी 12 सदस्यीय दल के शामिल होंगे. कार्यक्रम में नेपाल के सांसद एनपी शौद भी आ रहे है. संवाददाता सम्मेलन में मंजूल देवगम, कृष्णा बेसरा, शंकर बास्के, गोपीनाथ हांसदा, हरमोहन टुडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version