7 दिन में तीन बाइकों की चोरी

आदित्यपुर: मोटरसाइकिल चोर गिरोह आदित्यपुर क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. विगत सात दिनों में तीन मोटरसाइकिलों को चोरी हो चुकी है. थाना में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की शाम मुख्य मार्ग पर स्थित गर्ग इंजीनियर्स के सामने से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या जेएच05एए4430) चुरायी गयी. यहां काम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 9:41 AM

आदित्यपुर: मोटरसाइकिल चोर गिरोह आदित्यपुर क्षेत्र में एक बार फिर सक्रिय हो गया है. विगत सात दिनों में तीन मोटरसाइकिलों को चोरी हो चुकी है. थाना में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की शाम मुख्य मार्ग पर स्थित गर्ग इंजीनियर्स के सामने से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या जेएच05एए4430) चुरायी गयी.

यहां काम करने वाले कदमा निवासी केतन कुमार मुखी ने अपनी इस गाड़ी को सुबह 9.30 बजे खड़ी की थी और दिन भर वहीं थी, लेकिन शाम में घर जाने निकला तो इसे गायब पाया. जबकि मोटरसाइकिल मे चेन व ताला लगा हुआ था.

इसी स्थान से एक सप्ताह पूर्व मनीष सिंघानिया नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल (संख्या जेएच05 एएच4726) की चोरी हुई थी. बुधवार को मुख्य मार्ग पर ही शेर-ए-पंजाब चौक के पास स्थित इलाहाबाद बैंक की आदित्यपुर शाखा के सामने से बाबा आश्रम निवासी अनिल कुमार मिश्र की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (संख्या जेएच05एबी1861) की चोरी हुई. श्री मिश्र दिन में 11.30 बजे अपनी गाड़ी को खड़ी कर बैंक के अंदर गये थे. वापस आये तो गाड़ी को गायब पाया.

Next Article

Exit mobile version