जिला स्वास्थ्य टीम ने की जांच, जिंदा गिनी वर्म ले गयी टीम, रिम्स में होगी जांच

किरीबुरू. मेघाहातुबुरू शहर में गिनी वर्म मिलने संबंधित खबर ‘प्रभात खबर’ के सोमवार के अंक में छपने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी है. इसे लेकर विभाग की एक स्पेशल टीम सोमवार को जांच के लिए मेघाहातुबुरू टाउनशिप पहुंची. डॉ दिलीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम पहुंची. टीम में मो सामुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 10:11 AM
किरीबुरू. मेघाहातुबुरू शहर में गिनी वर्म मिलने संबंधित खबर ‘प्रभात खबर’ के सोमवार के अंक में छपने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी है. इसे लेकर विभाग की एक स्पेशल टीम सोमवार को जांच के लिए मेघाहातुबुरू टाउनशिप पहुंची. डॉ दिलीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम पहुंची. टीम में मो सामुन आलम, अजमत अजीम (आइडीएसपी), एहसान फारुख, महादेव राम (वेक्टर बोन डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम) व एएनएम रोजमेरी लौरेंस शामिल हैं.

मेघाहातुबुरू पहुंचने के बाद टीम मीनू नयन के ए/28/2 क्वार्टर पहुंची. यहां से उन्होंने गिनी वर्म जब्त कर लिया. टीम के अनुसार गिनी वर्म में सोमवार को हरकत कर रहा था. वह जीवित हालत में था. टीम ने मीनू के आवास समेत लोकेश्वर मंदिर तालाब, लेक गार्डेन तालाब व विभिन्न स्थानों के पानी का सैंपल जांच के लिए लिया.

Next Article

Exit mobile version