पीएन सिंह की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती

जमशेदपुर : धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. टीएमएच के कैथ लैब में उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे पीएन सिंह जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 10:16 AM
जमशेदपुर : धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है. टीएमएच के कैथ लैब में उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है जहां उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बतायी जा रही है. सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे पीएन सिंह जमशेदपुर पहुंचे थे. शाम चार बजे उन्हें आदित्यपुर में एक पौधरोपण कार्यक्रम और उसके बाद शाम में हर हर महादेव सेवा संघ के कार्यक्रम में शामिल होना था. इससे पूर्व ही साकची स्थित होटल में उनके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया. पीएन सिंह दिल के मरीज हैं.
इसलिए आरंभ में लगा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन दो बार इसीजी जांच के बाद कुछ सामने नहीं आया. डॉक्टरों ने बताया कि श्री सिंह को दिल का दौरा नहीं पड़ा है. गैस की शिकायत की वजह से सीने में दर्द हुआ है. जांच की जा रही हैं. इधर, सांसद के बीमार होने की खबर सुनने के बाद काफी लोग उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे. पिछले साल 18 सितंबर काे बोकारो में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पीएन सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. जिसके बाद उन्हें बोकरो जनरल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. हर हर महादेव कार्यक्रम में गायिका कल्पना पटवारी को भी शामिल होना है.
टीएमएच में बलमुचू, बन्ना पीएन सिंह से मिले : टीएमएच में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार झा ने टीएमएच जाकर पीएन सिंह से मुलाकात की. सभी नेताओं ने कुशलछेम पूछने के बाद जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

Next Article

Exit mobile version