लखीचरण बास्के का जवाब संतोषजनक नहीं, कार्रवाई होगी
जमशेदपुर : विस्थापित लाभुक के बैंक खाता से मुआवजा राशि की अवैध निकासी मामले में पिछले दिनों सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी लखीचरण बास्के को शो-कॉज नोटिस दिया गया था. श्री बास्के ने शो कॉज का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. इस मामले में एक आरंभिक रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी है. इस […]
जमशेदपुर : विस्थापित लाभुक के बैंक खाता से मुआवजा राशि की अवैध निकासी मामले में पिछले दिनों सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी लखीचरण बास्के को शो-कॉज नोटिस दिया गया था. श्री बास्के ने शो कॉज का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. इस मामले में एक आरंभिक रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी है.
इस संबंध में कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार ने बताया कि लखीचरण बास्के के डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी होने के कारण कार्रवाई के लिए सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार हैं. उन्होंने बताया कि लखीचरण बास्के के मामले में डीसी स्तर से अौर विभागीय स्तर से अलग-अलग गड़बड़ी की जांच की जा रही है. मालूम हो कि विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी लखीचरण बास्के पर विस्थापित लाभुक के बैंक खाता से मुआवजा की राशि का अवैध निकासी मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में नामजद एक अभियुक्त सह मुखिया जेल जा चुका है.