कांड्रा: वन विभाग के डेढ़ एकड़ जमीन से हटा अतिक्रमण, दर्जनों घर व दुकान तोड़े गये

गम्हरिया: कांड्रा मोड़ स्थित घुटबेड़ा मौजा में वन विभाग की लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये घर व दुकानों को तोड़ दिया गया. सीआइ चंद्रशेखर तिवारी की देखरेख में डीएफओ ए एक्का के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत लगभग एक दर्जन दुकानों व घरों को तोड़कर विभाग की जमीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 10:14 AM
गम्हरिया: कांड्रा मोड़ स्थित घुटबेड़ा मौजा में वन विभाग की लगभग डेढ़ एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये घर व दुकानों को तोड़ दिया गया. सीआइ चंद्रशेखर तिवारी की देखरेख में डीएफओ ए एक्का के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत लगभग एक दर्जन दुकानों व घरों को तोड़कर विभाग की जमीन को अतिक्रमणमुक्त किया गया. इस मौके पर रेंजर सुरेश प्रसाद, वनपाल दिलीप मिश्रा, वन रक्षी लोदरो हेस्सा, वनकर्मी अजय कुमार समेत विभाग के जवान व कांड्रा थाना पुलिस उपस्थित थे.
हल्का विरोध का करना पड़ा सामना
अभियान को चालू करने से पूर्व काफी संख्या में जुटे स्थानीय महिलाओं ने आक्रोश जताया. साथ ही बिना किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाये जाने का आरोप लगाते हुए अभियान का विरोध किया. मामले को बिगड़ता देख पंसस सह वन एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा, पूर्व प्रमुख रामदास टुडू, कृष्णा बास्के, राम हांसदा आदि ने डीएफओ से कुछ दिन का समय देने की अपील की.

डीएफओ श्री एक्का ने बताया कि एक वर्ष पूर्व से ही अतिक्रमणकारियों को स्वतः अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा चुकी है. इसके अलावा मई माह में लिखित नोटिस देकर अभियान की जानकारी देते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसकी वजह से आज बल प्रयोग कर अतिक्रमण हटाया गया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. वहीं झाविमो युवा मोरचा जिलाध्यक्ष सूरज महतो ने अभियान के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version