यह कमेटी तत्काल प्रभाव से अपना काम शुरू करेगी. टाटा स्टील के वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. उनकी जगह एक सितंबर से एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन रीपी फाइनांस आर रंगनाथ हो जायेंगे. श्री रंगनाथ एपेक्स एथिक्स कमेटी में भी सुरेश कुमार का स्थान ले लेंगे.
Advertisement
टीवी नरेंद्रन बने एपेक्स एथिक्स कमेटी के चेयरमैन
जमशेदपुर. टाटा स्टील की एपेक्स एथिक्स कमेटी का गठन किया गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, प्रेसिडेंट आनंद सेन, वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार व पीइओ डीबी सुंदररामम को सदस्य व कंपनी की एथिक्स काउंसलर तृप्ति राय को कंवेनर बनाया […]
जमशेदपुर. टाटा स्टील की एपेक्स एथिक्स कमेटी का गठन किया गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, प्रेसिडेंट आनंद सेन, वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार व पीइओ डीबी सुंदररामम को सदस्य व कंपनी की एथिक्स काउंसलर तृप्ति राय को कंवेनर बनाया गया है.
एथिक्स कमेटी का गठन : इसी क्रम में एथिक्स कमेटी का भी गठन किया गया, जिसके चेयरपर्सन वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार बनाये गये हैं, जबकि सदस्य के रूप में वीपी फाइनांस आर रंगनाथ, वीपी रॉ मैटेरियल राजीव सिंघल, वीपी स्टील सुधांशु पाठक, वीपी शेयर्ड सर्विसेज अवनीश गुप्ता, पीइओ डीवी सुंदर रामम व चीफ विजलेंस अंजन दास गुप्ता शामिल किये गये हैं, जबकि एथिक्स काउंसलर तृप्ति राय को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement