जमशेदपुर : पथ निर्माण विभाग ने आदित्यपुर के लखेश्वरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड समेत राज्य के 25 बड़े ठेकेदारों को को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. गुरुवार को पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह निबंधन पदाधिकारी रासबिहारी सिंह के हस्ताक्षर से ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों की सूची जारी की गयी है. लखेश्वरी बिल्डर वर्ष 2008 के बाद से पथ निर्माण के किसी टेंडर में हिस्सा नहीं ले रही थी.
वर्ष 2008 में लखेश्वरी बिल्डर ने नोवामुंडी में रोड बनाने का टेंडर लिया था. मालूम हो कि लखेश्वरी बिल्डर ने आिदत्यपुर-कांड्रा रोड का निर्माण किया था.