14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए जमशेदपुर में कहां-कहां होगी दही हांडी प्रतियोगिता

गोविंदा आला रे… हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के कई स्थानों में दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है. बड़े धूमधाम से आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक होती है. यही वजह है कि इसे देखने बच्चों, युवाओं व महिलाओं की भारी भीड़ जुटती है. यह जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित […]

गोविंदा आला रे…

हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के कई स्थानों में दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है. बड़े धूमधाम से आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता काफी रोमांचक होती है.

यही वजह है कि इसे देखने बच्चों, युवाओं व महिलाओं की भारी भीड़ जुटती है.

यह जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित होने वाली एक पारंपरिक खेल प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवकों को गोविंदा कहते हैं. शहर में भी कई स्थानों पर दही हांडी की प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं. इसको लेकर शहर के क्लबों के सदस्य जी तोड़ मेहनत करते हैं.

टीम भावना और एकाग्रता का खेल

मानव श्रृंखला जितना देखने में रोमांचक लगता है हकीकत में इसे कर दिखाना सबके बस की बात नहीं. इसमें टीम स्पिरिट है, एकाग्रता व तेजी है. इस खेल में किसी ऊंचे स्थान पर रस्सी के सहारे दही से भरी एक हांडी टांग दी जाती है. गोविंदाओं को मानव पिरामिड बना कर हांडी तक पहुंच कर उसे तोड़ना होता है. जो कम समय में इसे कर दिखाता है वही सफल होता है. खेल देखने के लिए मौजूद लोगों में से कुछ लोग पानी फेंक कर गोविंदाओं के मटकी तक पहुंचने के प्रयास में बाधा डालने का प्रयास भी करते हैं.

ब्वॉयज क्लब बागुननगर

कम समय में पूरा करना है लक्ष्य

पिरामिड बनाते हैं व अपनी गलतियों से सीखते हैं. यह कहना है बागुननगर ब्वॉयज क्लब के सदस्य रिंकू कुमार रजक का. रिंकू बताते हैं कि हम पिछले दो सालों से विजेता का खिताब जीतते आ रहे हैं. इस साल भी हमारी कोशिश रहेगी कि हम कम समय में पिरामिड तैयार कर अपने लक्ष्य को हासिल कर लें. पिछली बार केवल 25 सेकेंड में हमने कर दिखाया था. जब से शहर में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है, तबसे ही हम क्लब तैयार कर इसमें हिस्सा लेते आ रहे हैं. हमारी टीम में कुल 15 युवा हैं. जिसमें से 13 पिरामिड का हिस्सा है बाकी के दो सदस्य चढ़ाने में मदद करते हैं. टीम के सारे सदस्य हमारी बस्ती के ही है. ऐसे में हमें अपने साथियों के बल व कद काठी के साथ चालाकी का कैसे उपयोग करना है यह पता है. हम 27 फीट तक की ऊंचाई की मटकी को फोड़ सकते हैं. प्रैक्टिस के दौरान जब हम ऊपर से नीचे गिरते हैं तो अपनी गलतियों से ही सीखने की कोशिश करते हैं. जिस प्रकार हम पिरामिड बनाते हैं, ठीक उसी प्रकार उतरते भी हैं. इसमें भी अनुशासन है. यदि इसका पालन नहीं किया गया तो किसी सदस्य को चोट भी आ सकती है. इसका ख्याल हम लोग हमेशा रखते हैं. हमारे द्वारा तैयार की गयी टीम बदलती नहीं है. ऐसे में तमाम सदस्यों को यह पता है कि उन्हें करना क्या है. सबसे मजबूत सदस्य सबसे नीचे रहते हैं. उनके ऊपर नीचे वालों से हल्के (कम वजनदार) सदस्य, फिर इनसे हल्के सदस्य ऐसे करके हम श्रृंखला बनाते हैं.

ब्रोकन स्ट्रीट ब्वॉज छायानगर

अभ्यास पर दे रहे जोर

ब्रोकन स्ट्रीट ब्वॉयज टीम के सदस्य संतोष दासवली ने बताया कि टीम में कुल 15 सदस्य हैं जो पिरामिड बनाने में सहयोग करते हैं. हमारी टीम के तमाम सदस्य छायानगर से ही हैं.

हमने अपनी इस टीम में केवल उन्हीं लोगों को शामिल किया है जो शारीरिक रूप से काफी मजबूत हैं. ताकि बाकी के लोगों का वजन अपने कंधों पर सह सकें. हमने अपना अभ्यास पहले साल नदी व बालू पर किया था. ताकि गिरने पर किसी को चोट ना लगे. हम पार्क में पेड़ के नीचे तैयारी करते हैं.

यदि गिरे तो लकड़ी को थाम कर सुरक्षित रह सकें. इस बार शहर में आयोजित होने वाले दही हांडी प्रतियोगिता में जीत हासिल कर करने के लिए हम सभी खूब अभ्यास कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों का स्टेमिना बना रहे व अच्छी प्रैक्टिस हो सके.

यादव ब्वॉयज क्लब पुलिस लाइन

जड़ मजबूत हो तभी हासिल होगी जीत

इस टीम के सदस्य बबलू कुमार यादव ने बताया कि हमारी टीम में लगभग 30 सदस्य हैं. उसमें से हम केवल 15 युवाओं को लेकर ही मैदान में उतरते हैं.

हम रोजाना पार्क में दौड़ने के लिए जाते हैं. जिसके बाद समय बचता है उसी में पिरामिड बनाने की तैयारी करते हैं. तैयारी करने के दौरान टीम के खिलाड़ियों की क्षमता के बारे में पता चल जाता है. हमारा गोविंद सूरज है. जो काफी दिलेर है.

मटकी फोड़ने की जिम्मेवारी सूरज की ही है. सबसे हेल्दी युवा को नीचे व सबसे हल्के लेकिन दिलेर युवा को सबरे ऊपर चढ़ने की जिम्मेदारी दी जाती है.

इस साल भी हम चाहते हैं कि हमारी टीम जीते. उसी मकसद के साथ हम प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. साल 2016 में हम दूसरे स्थान पर थे. इस साल पहले स्थान पर आने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी.

सिंकदर ग्रुप विद्यापतिनगर

अपनी सुरक्षा का रखते हैं ध्यान

टीम के सदस्य बब्लू बताते हैं कि हमारे टीम में कुल 16 युवा हैं. मटकी फोड़ने की जिम्मेवारी छोटू की है. ग्राउंड फ्लोर, सेकेंड लिफ्ट, थर्ड लिफ्ट में कौन रहेगा यह रणनीति तैयार करने के दौरान ही निर्णय लेते हैं. इसके बाद रिहर्सल करते हैं. साल 2012 से ही हम दही हांडी प्रतियोगिता में हिस्सा लेते आ रहे हैं.

जीतने के बाद प्राइज मनी के साथ हम कुछ पैसे अपने कॉलोनी के राधा कृष्ण मंदिर में डोनेट करते हैं, बाकी के पैसों से टीम के सभी सदस्य पार्टी करते हैं. टीम के सभी सदस्य सुरक्षित रहें इसके लिए हम नी गार्ड, एल्बो गार्ड भी लगाते हैं. हमारी टीम में सभी के सभी बस्ती के ही लड़के हैं. ऐसे में लड़कों की ताकत का अंदाजा हमें है. उन्हें उनकी ताकत व क्षमता के हिसाब से ही जिम्मेदारी सौंपते हैं.

इस कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ को देखकर सभी सदस्यों में और भी ज्यादा उत्साह आ जाता है. जिसके कारण हम अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं.

कृष्ण के दही व माखन चुराने को किया जाता है याद

दही हांडी मनाने के पीछे कृष्ण के माखन व दही चुराने की लीला को याद करने व उसे अनुभव करने के लिए ही प्रतियोगिता का आयोजन सालों से किया जा रहा है.

जिसमें बच्चों संग युवा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. इसमें गोविंदा माखन व दही चुराने वाले बाल कृष्ण के प्रतीक होते हैं.

उन्हें रोकने के प्रयास में पानी फेंकने वाले लोग ब्रज की गोपियों की प्रतीक हैं. साथ ही उसमें महाभारत में कृष्ण का उपदेश भी निहित रहता है कि निरंतर कर्म करना मनु्‍ष्य का कर्तव्य है उसी से फल की प्राप्ति होती है. इसी धारणा को लेकर यह आयोजन होता है.

यहां होगी दही हांडी प्रतियोगिता

सिदगोड़ा सूर्य मंदिर / बिष्टुपुर महाराष्ट्र हितकारी मंडल / गोविंदपुर, वीर कुंवर सिंह मैदान / गोविंदपुर, सुभाष नगर, साईं मंदिर / सोनारी, कागलनगर / सोनारी राम मंदिर/ सोनारी एयरपोर्ट पार्क में / सोनारी डी रोड होटल / सोनारी, सरदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें