अस्पतालों-नर्सिंग होम को सुरक्षा देंगे पीसीआर वैन
कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम में उपायुक्त ने की डॉक्टरों से चर्चा जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम के तहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आइएमए) के पदाधिकारियों अौर डॉक्टरों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान डॉक्टरों ने हाल में मेडिका व टीएमएच में डॉक्टरों के साथ मारपीट-तोड़फोड़ […]
कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम में उपायुक्त ने की डॉक्टरों से चर्चा
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने शुक्रवार को कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम के तहत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( आइएमए) के पदाधिकारियों अौर डॉक्टरों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान डॉक्टरों ने हाल में मेडिका व टीएमएच में डॉक्टरों के साथ मारपीट-तोड़फोड़ की घटना का उल्लेख करते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उपायुक्त ने कहा कि हर सेंटर (अस्पताल-नर्सिंग होम) को निकटवर्ती पीसीआर वैन से टैग किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने सेंटरों को पीसीआर वैन का नंबर उपलब्ध करा देने की बात कही अौर आइएमए के प्रतिनिधियों से सेंटरों का नंबर उन्हें उपलब्ध करा देने को कहा,
ताकि दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहें अौर किसी तरह की घटना होने पर तत्काल पीसीआर वैन वहां पहुंच सके. कॉफी विद कलेक्टर में आइएमए के अध्यक्ष डॉ उमेश खां, सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह, सिविल सर्जन केसी मुंडा, सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ वीणा सिंह, मलेरिया पदाधिकारी डॉ शाहिर पाल, डॉ मोहन कुमार, डॉ अशोक कुमार शामिल हुए.