कई विभागों का काम प्रभावित
टाटा स्टील . वेतन व अन्य सुविधाओं की मांग पर एसकेबी के ठेका मजदूर हड़ताल परप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या […]
टाटा स्टील . वेतन व अन्य सुविधाओं की मांग पर एसकेबी के ठेका मजदूर हड़ताल पर
हड़ताल के कारण एलडी-1, एलडी-2 व अन्य विभागों में कामकाज पर असर पड़ रहा है.
जमशेदपुर : टाटा स्टील में प्लेटफॉर्म समेत अन्य काम करने वाली एसकेबी एजेंसी के मजदूरों ने हड़ताल कर दी है. इससे एजेंसी से संबंधित कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ा है. कर्मचारी अपने वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं. इनका कहना है कि उनको कम वेतन दिया जा रहा है. ओवरटाइम का भी भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों ने सेफ्टी के नाम पर तंग करने का भी आरोप लगाया है. इस बारे में एसकेबी कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया गया,
लेकिन संपर्क ही नहीं हो पाया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसकेबी को प्लेटफॉर्म या भाड़ा बांधकर काम कराने या अन्य ठेका दिया गया है. हड़ताल के कारण एलडी वन, एलडी 2 जैसे कई विभागों में काम नहीं हो पा रहा है. पिछले दो दिन से कामकाज बंद है. वैसे उत्पादन पर सीधे तौर पर तो असर नहीं पड़ा है, लेकिन ऊंचाई पर का काम नहीं हो पा रहा है. इस हड़ताल की शिकायत उपश्रमायुक्त तक भी कर दी गयी है.