सीकेपी : डेढ़ घंटे लिंक फेल होने से मची अफरा- तफरी

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी जनरल टिकट केंद्र का लिंक शनिवार की सुबह 7: 15 बजे अचानक फेल हो गया़ इससे यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी हुई. सुबह में जनरल टिकट केंद्र पर चार ट्रेनों के सैकड़ों यात्रियों की भीड़ थी. सुबह ठीक 7: 15 बजे रेलवे का लिंक फेल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 5:31 AM

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी जनरल टिकट केंद्र का लिंक शनिवार की सुबह 7: 15 बजे अचानक फेल हो गया़ इससे यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी हुई. सुबह में जनरल टिकट केंद्र पर चार ट्रेनों के सैकड़ों यात्रियों की भीड़ थी. सुबह ठीक 7: 15 बजे रेलवे का लिंक फेल हो गया. इससे टाटा-दानापुर , खड़गपुर पैसेजर, अहमदाबाद व गीताजंलि एक्सप्रेस के यात्रियों में टिकट लेने के लिए अफरातफरी मच गयी. लिंक फेल होने पर जनरल टिकट केंद्र में हंगामा का

माहौल उत्पन्न होने की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलते ही सीआइ शंकर झा, ओक प्रकाश यादव, चीफ बुर्किंग सुपरवाइजर आरएस मुंडा, बुर्किंग सुपरवाइजर देवाशीष दास सहित वाणिज्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे. हंगामा से निपटने के लिए आरपीएफ, रेल पुलिस को बुलाया गया. इसके बाद यात्रियों को बीपीटी (ब्लैंक पेपर टिकट) देना शुरू कर दिया. बुकिंग कर्मचारियों के साथ सुपरवाइजर तक रसीद काट रहे थे.