बर्न यूनिट में मशीन के तार कुतर दे रहे चूहे
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित बर्न यूनिट में चूहों के आतंक से मरीज के साथ-साथ डॉक्टर और कर्मचारी भी परेशान हैं. यूनिट के एचओडी डॉ ललित मिंज ने पत्र लिख कर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी व अधीक्षक डॉ बी भूषण को इस समस्या से अवगत कराया है. पत्र में […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल परिसर में स्थित बर्न यूनिट में चूहों के आतंक से मरीज के साथ-साथ डॉक्टर और कर्मचारी भी परेशान हैं. यूनिट के एचओडी डॉ ललित मिंज ने पत्र लिख कर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी व अधीक्षक डॉ बी भूषण को इस समस्या से अवगत कराया है. पत्र में कहा है कि चूहे मशीन के तार सहित दरवाजा तक को काट दे रहे हैं. इसके अलावा मरीजों की मच्छरदानी तक को कुतर दे रहे हैं.
छत से हो रहा पानी का रिसाव
बर्न यूनिट के पुरुष वार्ड में छत के पानी का अंदर रिसाव हो रहा है. नर्स कमरा की दीवार, ड्यूटी कमरा, भंडार कमरा, बरामदा में रिसाव होने के अलावा दोनों शौचालय जर्जर हो चुके हैं. लकड़ी के सभी दरवाजे सड़ गये हैं. सभी चैनल दरवाजे खराब हो गये हैं. दरवाजे में लगा प्लास्टर जर्जर हो चुका है. वार्ड में लगे सभी पानी का नल खराब है. पानी का पाइप फटा हुआ है. वाश बेसिन व पैन का फ्लश खराब हो गया है. बर्न वार्ड में चारों ओर नाली की स्थिति ठीक नहीं होने से बाहर का पानी पूरे वार्ड में घुस जा रहा है. इस कारण मरीजों में इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है.