तीन कमरे के मकान में आया 38 अरब का िबजली बिल!
जमशेदपुर : बागुनहातु रोड नंबर एक, वार्ड नंबर 16 निवासी केके गुहा की पत्नी बी आर गुहा को बिजली विभाग ने 38 अरब का बिल भेजा है. बिलिंग कर रही एजेंसी क्वास कार्प लिमिटेड ने भेजा है. श्री गुहा ने बताया कि वे मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं, उनका तीन रूम का घर […]
जमशेदपुर : बागुनहातु रोड नंबर एक, वार्ड नंबर 16 निवासी केके गुहा की पत्नी बी आर गुहा को बिजली विभाग ने 38 अरब का बिल भेजा है. बिलिंग कर रही एजेंसी क्वास कार्प लिमिटेड ने भेजा है. श्री गुहा ने बताया कि वे मजदूरी कर किसी तरह परिवार चलाते हैं, उनका तीन रूम का घर है, जिसमें तीन पंखा, एक कूलर, तीन बल्ब व टीवी चलता है. उनका अभी तक का बिजली बिल अपडेट है. पिछले महीना ही उन्होंने 1200 रुपये बिजली बिल जमा किया है. इसके अलावा मीटर भी ठीक है.
बिजली विभाग ने बागुनहातु िनवासी केके गुहा को भेजा गलत िबल