अभिजीत से लोहा ले जा रहे तीन ट्रक जब्त

जमशेदपुर. खरसावां के बुरुडीह स्थित अभिजीत कंपनी के आसपास धारा 144 लागू होने के बावजूद रविवार को वहां से स्क्रैप के नाम पर लोहे के एंगल लोड कर जा रहे तीन ट्रकों को खरसावां पुलिस ने जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ट्रकों पर कुल 16 लाख 22 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 9:13 AM
जमशेदपुर. खरसावां के बुरुडीह स्थित अभिजीत कंपनी के आसपास धारा 144 लागू होने के बावजूद रविवार को वहां से स्क्रैप के नाम पर लोहे के एंगल लोड कर जा रहे तीन ट्रकों को खरसावां पुलिस ने जब्त करते हुए चालकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ट्रकों पर कुल 16 लाख 22 हजार 650 रुपये के लोहे के एंगल लोड थे जिन्हें इस्पात एलॉय कंपनी से स्क्रैप के नाम पर कोलकाता की एक कंपनी में भेजा जा रहा था. जब्त ट्रकों में वाहन संख्या जेएच05 एएच2403, जेएच05 एएच 8196 व जेएच05 जेड 6674 शामिल हैं जिन्हें थाने में रखा गया है.

वहीं, इस्पात एलॉय कंपनी के सीइओ आरके सिंह, ट्रांसपोर्ट कंपनी लोटस रोडलाइंस के मालिक, सीआइएल कंपनी के मालिक, मेसर्स एसवीएम कंपनी के मालिक सहित तीनों ट्रक के मालिक व चालकों गणेश टुडू, राजा कर्मकार व जयनारायण प्रसाद के खिलाफ सहायक अवर निरीक्षक सुबालाल टुडू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस जांच कर रही है. तीनों ट्रक के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के पश्चात आगे की कार्रवाई होगी.
चंदन सिन्हा, एसपी, सरायकेला- खरसावां

Next Article

Exit mobile version