100 डायल का सीएम ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, 10 मिनट में पीड़ित तक पहुंचेगी पुलिस

जमशेदपुर. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और झारखंड पुलिस के डीजीपी डीके पांडेय ने रविवार को रांची के जैप वन मुख्यालय से राज्य के सभी जिले के लिए 100 डायल का ऑनलाइन उदघाटन बटन दबाकर किया. जमशेदपुर पुलिस ने कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर), साकची में 100 डायल का हाइटेक कार्यालय बनाया है. ऑनलाइन उदघाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 9:14 AM
जमशेदपुर. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और झारखंड पुलिस के डीजीपी डीके पांडेय ने रविवार को रांची के जैप वन मुख्यालय से राज्य के सभी जिले के लिए 100 डायल का ऑनलाइन उदघाटन बटन दबाकर किया. जमशेदपुर पुलिस ने कंपोजिट कंट्रोल रूम (सीसीआर), साकची में 100 डायल का हाइटेक कार्यालय बनाया है.

ऑनलाइन उदघाटन के मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर एसएसपी श्री मैथ्यू ने पत्रकारों को बताया कि 100 डायल सिस्टम को हाइटेक बना कर नया रूप दिया गया है. इस सिस्टम के माध्यम से पुलिस को आसानी से सूचना दी जा सकती है. इस सिस्टम के काम करने से अपराध पर भी अंकुश लगाया जा सकता है. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को 100 डायल सिस्टम के काम करने के बारे में वरीय पदाधिकारी ने जानकारी दी. 100 डायल में काम करने वाले कर्मचारियों ने भी डेमाे के जरिये पूरी सिस्टम को दिखाया.

ऐसे काम करेगा 100 डायल
पीड़ित को अपने मोबाइल या फोन से 100 नंबर पर फोन करना होगा. फोन सीधे रांची सीसीआर में कनेक्ट होगा. वहां फोन पर मौजूद जवान को यह बताना होगा कि उन्हे किस जिला के पुलिस से बात करनी है. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिलेगी, रांची से फोन उस शहर के पुलिस को कनेक्ट होगा. उसके बाद पुलिस को लोकेशन की जानकारी मिलते ही शहर में अलग- अलग जगहों पर तैनात पीसीआर मोबाइल वैन को फौरन मूव कर दिया जायेगा. इस सिस्टम को पूरा करने में दो से तीन मिनट का समय लगता है. लेकिन पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा दस मिनट का समय लगेगा.

Next Article

Exit mobile version