जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में आज बेला गांव के पास यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन का एक ट्रेलर से टक्कर हो जाने के कारण 10 लोगों की मौत हो गयी और लगभग एक दर्जन अन्य घायल हो गये. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए लगभग 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा तब हुआ जब यात्रियों से भरी पिकअप वैन बेला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर से टकरा गयी.
Advertisement
जमशेदपुर : पिकअप वैन -ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में आज बेला गांव के पास यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन का एक ट्रेलर से टक्कर हो जाने के कारण 10 लोगों की मौत हो गयी और लगभग एक दर्जन अन्य घायल हो गये. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पांच लोगों की मौत […]
मुख्यमंत्री ने एक लाख मुआवजे की घोषणा की
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों के मारे जाने तथा 12 लोगों के घायल होने पर गहरी संवेदना और दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 1 लाख तथा घायलों को 20 हजार चिकित्सा के लिए सहायता राशि अपने विवेकाधीन फंड से देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया है कि वह घायलों के इलाज में पूरी तत्परता बरतें तथा बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उन्हें उपलब्ध करायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement