एमजीएम में 384 पदों पर होगी नियुक्ति एमसीआइ के मानकों को पूरा करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक से मांगी रिक्त पदों की सूची जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कर्मचारियों को कमी जल्द दूर होगी. स्वास्थ्य विभाग एमसीआइ के मापदंडों के अनुरूप अस्पताल के विभिन्न विभागों में स्वीकृत 384 पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी कर रहा है. सरकार के उप सचिव कुमकुम प्रसाद ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज […]
कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक से मांगी रिक्त पदों की सूची
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में कर्मचारियों को कमी जल्द दूर होगी. स्वास्थ्य विभाग एमसीआइ के मापदंडों के अनुरूप अस्पताल के विभिन्न विभागों में स्वीकृत 384 पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी कर रहा है. सरकार के उप सचिव कुमकुम प्रसाद ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक से रिक्त पदों की सूची मांगी है. बहाली झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जायेगी. सरकार के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने भी महालेखाकार को लिखे पत्र में एमजीएम के विभिन्न विभागों में तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मियों की कमी की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने एमसीआइ टीम के निरीक्षण के बाद जारी गाइडलाइन में यहां यथाशीघ्र तृतीय व चतुर्थ वर्ग के पद पर नियुक्त को आवश्यक बताया है. एमजीएम में धोबी से लेकर बढ़ाई तक की बहाली होनी है.
200 नर्सों की होगी बहाली
एमसीआइ गाइड लाइन के अनुसार अस्पताल में हर साल ए ग्रेड नर्सों की संख्या घटती जा रही है. इसे देखते हुए अस्पताल में एक ग्रेड नर्स की बहाली करने का निर्णय लिया है. इस दौरान अस्पताल में 200 ए ग्रेड नर्सों की बहाली की जायेगी.
उद्घाटन मैच में जन कल्याण क्लब तोलगोइसाई ने दिकू टीम को हराया