परसुडीह : नहीं सुलझा वृद्धा की हत्या का राज

जमशेदपुर. परसुडीह के बारीगोड़ा रामनगर में लाचो देवी उर्फ शिव कुमारी देवी की हत्या का राज अब भी नहीं सुलझ पाया है. पोता सुधीर कुमार रजक के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. जांच में पुलिस को यह पता चला है कि लाचो देवी के पुत्र अशोक कुमार रजक और पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 9:52 AM
जमशेदपुर. परसुडीह के बारीगोड़ा रामनगर में लाचो देवी उर्फ शिव कुमारी देवी की हत्या का राज अब भी नहीं सुलझ पाया है. पोता सुधीर कुमार रजक के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. जांच में पुलिस को यह पता चला है कि लाचो देवी के पुत्र अशोक कुमार रजक और पटना में रहने वाली बेटी के बीच अनबन थी. मृतका की नतीनी रीना को भी घटना की जानकारी नहीं दी गयी थी. रीना की शादी जुगसलाई में हुई है. पुलिस ने रीना से भी पूछताछ की है. हत्याकांड में पुलिस अब तक परिवारिक बिंदु को आधार बनाकर जांच कर रही है. उधर पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
छत का दरवाजा किसने रखा था खुला. प्राथमिकी में पोता सुधीर कुमार रजक ने बताया है कि 13 अगस्त की शाम तक पड़ोसियों ने दादी को देखा था. 14 अगस्त को दिन भर दादी नहीं दिखी तो उसे सूचना दी गयी. उसने पाया कि दरवाजा भीतर से बंद है. पड़ोसी की छत से ऊपर पहुंचा तो छत का दरवाजा खुला मिला. नीचे दादी चौकी पर मृत पड़ी है और मुंह पर तकिया है. पुलिस यह जांच कर रही है ताला पहले से खुला था या अपराधी ऊपर से ताला तोड़कर भीतर घुसे.
मृतका ने सिटी गोल्ड के पहने थे आभूषण. मृतका लाचो देवी के एक कान की बाली गायब है. बाली सिटी गोल्ड की थी. पुलिस को यह अंदेशा है कि लूट की नीयत से हत्यारा भीतर घुसा था. मृतका ने उसे पहचान लिया हो, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version