Loading election data...

जमशेदपुर : तीन कारोबारियों के 25 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

जमशेदपुर : आयकर विभाग ने सिद्धि विनायक मेडकॉम, गजानंद फेरों कंपनीज लिमिटेड से जुड़े उद्योगपति भरत पोद्दार, आरपी सिंह, नवीन पोद्दार, विजय मित्तल, जीतू अग्रवाल, शंकर पोद्दार, आरपी सिंह, गुड्डू सिंह के चांडिल, चौका, आदित्यपुर, बिष्टुपुर, रामदास भट्ठा, जुगसलाई, घाटशिला, धालभूमगढ़ और चाकुलिया समेत 17 ठिकानों पर गुरुवार को छापामारी की. दिन में करीब सवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 8:07 PM

जमशेदपुर : आयकर विभाग ने सिद्धि विनायक मेडकॉम, गजानंद फेरों कंपनीज लिमिटेड से जुड़े उद्योगपति भरत पोद्दार, आरपी सिंह, नवीन पोद्दार, विजय मित्तल, जीतू अग्रवाल, शंकर पोद्दार, आरपी सिंह, गुड्डू सिंह के चांडिल, चौका, आदित्यपुर, बिष्टुपुर, रामदास भट्ठा, जुगसलाई, घाटशिला, धालभूमगढ़ और चाकुलिया समेत 17 ठिकानों पर गुरुवार को छापामारी की. दिन में करीब सवा दस बजे से आरंभ हुई छापामारी शुक्रवार तक जारी रहने का अनुमान है. आयकर अधिकारियों ने बताया कि 25 करोड़ से अधिक के कर वंचना का मामला पकड़ में आया है. आयकर विभाग के महानिदेशक एसआर मल्लिक के निर्देश पर कोल्हान में छापामारी का नेतृत्व जमशेदपुर में आयकर विभाग के उप निदेशक विजय कुमार और संयुक्त आयुक्त प्रणव खोले संयुक्त रूप से कर रहे हैं. छापामारी के लिए 25 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें 100 से अधिक पदाधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.

टीम के सदस्य अलग-अलग ठिकानों पर कैंप कर कागजात खंगाल रहे हैं. छापामारी के लिए आयकर विभाग ने धनबाद, हजारीबाग, रांची से विभागीय पदाधिकारियों को बुलाया है. वरीय अधिकारी छापामारी की मॉनिटरिंग कर दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भरत पोद्दार, आरपी सिंह और विजय मित्तल को फोकस कर छापामारी की गयी है. उक्त उद्योगपति-व्यवसायियों द्वारा कंपनी को घाटे में दिखाते हुए काफी कम रिटर्न दिखाया गया था, जबकि इनका कारोबार काफी अधिक फैला हुआ है. व्यवसाय से होनेवाले लाभ को रिटर्न में नहीं दिखाकर अलग-अलग जगह निवेश किया गया था.

Next Article

Exit mobile version