दो उद्योग में 25 कराेड़ की कर वंचना का मामला
आयकर विभाग की 25 टीमें छापामारी में जुटीं
जमशेदपुर : आयकर विभाग ने सिद्धि विनायक मेडकॉम तथा क्रिस्टल थर्मोटेक से जुड़े उद्याेगपतियों भरत पाेद्दार, नवीन पाेद्दार, विजय मित्तल, जीतू अग्रवाल, शंकर पाेद्दार, आरपी सिंह, गुड्डू सिंह के चांडिल, चाैका, आदित्यपुर, बिष्टुपुर, रामदास भट्ठा, जुगसलाई, घाटशिला, धालभूमगढ़ आैर चाकुलिया समेत 17 ठिकानाें पर गुरुवार काे छापामारी की. दिन में करीब सवा आठ बजे से आरंभ हुई छापामारी शुक्रवार तक जारी रहने का अनुमान है. आयकर अनुसंधान अपर निदेशक प्रणव कुमार कोले के निर्देश पर काेल्हान में छापामारी का नेतृत्व जमशेदपुर में आयकर विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार आैर मयंक मिश्रा कर रहे हैं. छापामारी के लिए गठित 25 टीम मेंं 100 से अधिक पदाधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं.
टीम के सदस्य अलग-अलग ठिकानाें पर कैंप कर कागजात खंगाल रहे हैं. छापामारी के लिए आयकर विभाग ने धनबाद, हजारीबाग, रांची से विभागीय पदाधिकारियाें काे बुलाया है. वरीय अधिकारी छापामारी की मॉनिटरिंग कर दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भरत पाेद्दार, आरपी सिंह अाैर विजय मित्तल काे फाेकस कर छापामारी की गयी है.
उक्त उद्याेगपतियों-व्यवसायियाें द्वारा कंपनी काे घाटे में दिखाते हुए काफी कम रिटर्न दिखाया गया था, जबकि इनका काराेबार काफी अधिक फैला हुआ है. व्यवसाय से हाेनेवाले लाभ काे रिटर्न में नहीं दिखाकर अलग-अलग जगह निवेश किया गया था.
स्पंज आयरन व थर्मोकोल के बरतन बनानेवाली कंपनी से जुड़े हैं उद्योगपति: जिनके यहां छापामारी की गयी, वे सभी स्पंज आयरन और थर्मोकोल के बरतन बनानेवाली कंपनी से जुड़े हुए हैं. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि छापामारी के दाैरान 50 लाख रुपये नकद समेत बड़ी मात्रा में फर्जी कंपनियाें के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. छापामारी में 25 कराेड़ से अधिक की कर वंचना का मामला आया है.
