Jamshedpur news. मानगो में 104 एमटी कचरा जमा, तीन लाख लोग गंदगी व बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा
- दो दिन से नहीं हो रहा है मानगो में कचरे का उठाव, जगह-जगह पसरा कचरा
Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. पूरे निगम क्षेत्र में यत्र-तत्र कूड़े का अंबार लग गया है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में रोज निकलने वाला 52 एमटी कचरा दो दिन से सड़कों, गली-मुहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर जमा है. निगम के पास कचरा फेंकने की जगह नहीं होने की वजह से यह हालात बने हैं. पिछले दो दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने से 104 एमटी कचरे में से उठने वाली बदबू से मानगो की अनुमानित तीन लाख की आबादी की परेशानी बढ़ा दी है. मानगो के गली-मुहल्ले की गलियों से लेकर हर चौक-चौराहे पर कचरे का ढेर लग गया है. केवल दो दिन में ही मानगो नगर निगम क्षेत्र में 104 एमटी कचरा जमा होने से लोग गंदगी व बदबू से परेशान है.कचरे के ढेर में आग से हवा हो रही जहरीली
मानगो विशाल मेगा वाट के बगल में खाली पड़ी जमीन में रविवार को किसी ने कूड़े में आग लगा दी. इससे दिन भर धुआं निकलता रहा. किसी शरारती तत्व ने कूड़े में आग लगा दी या जानबूझकर किसी ने आग लगायी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लोगों के अनुसार कचरे में लगी आग से मानगो की हवा जहरीली हो रही है.
खैरबनी प्लांट चालू नहीं होने से कचरा डंपिंग बनी परेशानी
गोविंदपुर के खैरबनी गांव स्थित सामूटोला में 40 एकड़ पर प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (कचरा प्लांट) योजना 2007 से प्रस्तावित है, लेकिन विरोध की वजह से धरातल पर उतर नहीं सकी. साल 2009 में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को मंजूरी मिली थी. इसका डीपीआर 33 करोड़ 36 लाख रुपये था. बाद में योजना के डीपीआर में लागत बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गयी. जेएनएसी की जगह आदित्यपुर नगर निगम को योजना की नोडल एजेंसी बनाया गया, लेकिन प्रस्तावित योजना धरातल पर उतर नहीं सकी. इससे जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम के पास अभी भी कचरा डंपिंग में परेशानी बनी हुई है.जुस्को से लेगी मानगो निगम सहयोग
जेएनएसी की तरह मानगो नगर निगम से निकलने वाले कचरे को सिदगोड़ा सीआरएम बारा में डंपिंग के लिए मानगो निगम टाटा स्टील यूआइएसएल से मदद लेगी. सिदगोड़ा सीआरएम बारा डंपिंग में टाटा स्टील यूआइएसएल के साथ जेएनएसी क्षेत्र के कचरे का डंप हो रहा है. सोमवार को इस मामले में कोई निर्णय होने की संभावना है.वैकल्पिक व्यवस्था की हो रही तलाश : सुरेश यादव
मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने कहा कि कचरा उठाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को देखा जा रहा है. बेताकोचा के स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत चल रही है. जल्द ही कचरा उठाव हो सके. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.कचरे से फैल सकती है बीमारियां : डॉ रंजीत पांडा
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत पांडा कहते हैं कि कचरा नहीं उठने से संक्रामक बीमारियां बढ़ सकती हैं. सावधान रहने की जरूरत है. सांस की बीमारी वाले ज्यादा सतर्क रहें. इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. जूता-चप्पल और वाहनों के माध्यम से बीमारियां घर तक आ सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है