उद्यमी समाज का बहादुर कौम : एसपी
आदित्यपुर. उद्यमी समाज का सबसे बहादुर कौम होता है. यह कई स्तर पर जोखिम उठाकर काम करता है. यह सौल्यूट पाने का हकदार है. उक्त बातें जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एसिया भवन में आयोजित उद्यमियों के साथ हुई बैठक में कही. उन्होंने कहा सामान्य व्यापारी व उद्यमी में काफी अंतर होता है. […]
आदित्यपुर. उद्यमी समाज का सबसे बहादुर कौम होता है. यह कई स्तर पर जोखिम उठाकर काम करता है. यह सौल्यूट पाने का हकदार है. उक्त बातें जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एसिया भवन में आयोजित उद्यमियों के साथ हुई बैठक में कही. उन्होंने कहा सामान्य व्यापारी व उद्यमी में काफी अंतर होता है. औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सरकार से काफी संसाधन मिले हैं, लेकिन बढ़ रही चुनौतियों व संसाधन के बीच फासला भी बढ़ रहा है.
इसलिए उद्यमियों को भी सामाजिक दायित्व के तहत व्यवस्था में मदद करनी चाहिए. इस क्रम में उद्यमी सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रशासन के प्रयास में सहयोग कर सकते हैं. साथ ही यहां सेंटर प्वाइंट पर एक एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाये. जिसका उपयोग मौके पर किया जा सके. श्री सिन्हा ने कहा कि एसिया की ओर से एक वाहन व ईंधन की व्यवस्था होने पर औद्योगिक क्षेत्र में रातभर पेट्रोलिंग करवायी जा सकती है. उन्होंने सारी व्यवस्था पूजा से पहले करने पर बल दिया और कहा कि किसी भी समस्या की शिकायत उनसे की जा सकती है. बैठक में एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, महासचिव संतोष खेतान, राजीव रंजन, ट्रस्टी एसएन ठाकुर, मुरलीधरन, प्रदीप जैन, रमेश खंडेलवाल, पिंकेश महेश्वरी, संतोख सिंह, सुधीर सिंह समेत कई उद्यमी उपस्थित थे.
गेट के बाहर हों गार्ड व कैमरे : एसपी श्री सिन्हा ने उद्यमियों से अपने उद्योगों के गेट के बाहर गार्ड की डियूटी व सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी. गार्ड के बाहर रहने से जहां तक उसकी नजर जायेगी उतने क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि एटीएम पर नियुक्त गार्डों को भी बाहर डियूटी लगाने के संबंध में बैंक प्रबंधन से बात की जायेगी.
कामगारों को हक दिलाने में मिले मदद : एसिया अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि टोरस फ्लेक्सीबुल नामक बंद पड़ी कंपनी को बैंक ने नीलाम कर दिया है. इसके कामगारों को हक दिलाने में भी पुलिस की मदद मिलनी चाहिए. कंपनी पर 58 करोड़ रुपये का लोन था. इसकी नीलामी चार करोड़ रुपये में हुई.