सिदगाेड़ा टाउन में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन आज, हेमंत सोरेन शामिल होंगे, जमशेदपुर पूर्वी से मिशन 2019 की होगी शुरुआत

जमशेदपुर : झामुमाे ‘मिशन- 2019’ की शुरुआत पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा से कर रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधान सभा में आयाेजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार काे सिदगाेड़ा स्थित टाउन हॉल से हाेगी. कार्यकर्ता समागम में बतौर मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन समेत अन्य वरीय नेता माैजूद रहेंगे. भाजपा पिछले कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 9:35 AM
जमशेदपुर : झामुमाे ‘मिशन- 2019’ की शुरुआत पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा से कर रहा है. पूर्वी सिंहभूम जिले के छह विधान सभा में आयाेजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत शुक्रवार काे सिदगाेड़ा स्थित टाउन हॉल से हाेगी. कार्यकर्ता समागम में बतौर मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन समेत अन्य वरीय नेता माैजूद रहेंगे.

भाजपा पिछले कई माह से शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन और झामुमो पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने झामुमो सरकार को घेरने के लिए एक साथ कई मुद्दे उठायेगा. इस क्षेत्र में टाटा समूह की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या अधिक है. इसलिए मजदूरों से जुड़ी राजनीति के बहाने भी मुख्यमंत्री पर प्रहार करने की झामुमो की योजना है. इसके अलावा राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी के मसले पर चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता पर कार्रवाई नहीं करने के मुद्दे को झामुमो जनता के बीच ले जायेगा. गुरुवार को निर्मल गेस्ट हाउस में अायाेजित संवाददाता सम्मेलन में झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास, उनके परिजन और किचेन कैबिनेट के लोगों के जमशेदपुर पूर्वी की जनता में काफी नाराजगी है. चाहे टाटा समूह की कंपनियों में कार्यरत मजदूर हों या 86 बस्ती में रहने वाली जनता, सभी माैके के इंतजार में हैं.

एग्रिकाे चाैक से पैदल मार्च निकालेगा झायुमो
झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने कहा कि झायुमो शुक्रवार को एग्रिको गाेलचक्कर से बिरसा मुंडा नगर सभागार तक पैदल मार्च निकाल रघुवर सरकार की विफलता से आम जनता को अवगत कराया जायेगा.
झामुमाे कार्यकर्ता सम्मेलन की तिथि तय
18 अगस्त : सिदगाेड़ा टाउन हॉल
19 अगस्त : बहरागाेड़ा
20 अगस्त : घाटशिला
21 अगस्त : पाेटका
22 अगस्त : जुगसलाई
23 अगस्त : पश्चिमी जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version