बिहार के भोजपुर, नवादा, औरंगाबाद समेत झारखंड में भी दे चुका है कई घटनाओं को अंजाम, रंजीत चौधरी औरंगाबाद से गिरफ्तार
जमशेदपुर/पटना. बिष्टुपुर जुबिली पार्क में एक अगस्त 2015 को बागबेड़ा कॉलोनी निवासी व ठेकेदार राम सकल यादव की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी रंजीत चौधरी उर्फ विमलेश को पटना पुलिस ने औरंगाबाद के श्रीकृष्णनगर मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है. भोजपुर का बेलाउर निवासी रंजीत के पास से छह लाख की अमेरिका मेड पिस्टल […]
जमशेदपुर/पटना. बिष्टुपुर जुबिली पार्क में एक अगस्त 2015 को बागबेड़ा कॉलोनी निवासी व ठेकेदार राम सकल यादव की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी रंजीत चौधरी उर्फ विमलेश को पटना पुलिस ने औरंगाबाद के श्रीकृष्णनगर मुहल्ला से गिरफ्तार कर लिया है. भोजपुर का बेलाउर निवासी रंजीत के पास से छह लाख की अमेरिका मेड पिस्टल समेत 10 राउंड कारतूस, एक 315 बोर की रेगुलर रायफल, एक दोनाली बंदूक समेत बड़ी मात्रा में गोलियां बरामद की गयी है. पटना पुलिस ने रंजीत की गिरफ्तारी की सूचना जमशेदपुर पुलिस को दी है. रंजीत की तलाश में जिला पुलिस की टीम कई बार बिहार में कई शहराें में छापेमारी कर चुकी है.
राम सकल यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी उपेंद्र सिंह (अभी मृत) की गिरफ्तारी के बाद बिहार के अपराधी रवि शेखर, रंजीत चौधरी, अभिषेक, बबुआ उर्फ माणिक, रोहित कुमार समेत शहर के पंकज, अविनाश, मुनमुन और नितेश तिवारी का नाम सामने आया था.
जेल में बंद अपराधियों से वाट्सअप पर करता था चैट.
रंजीत चौधरी सुपारी किलर है. बिहार के भोजपुर, बिहटा, मनेर में होने वाले बालू खनन में रंजीत का दखल था. पटना बेऊर जेल में बंद अपराधियों से भी वह लगातार वाट्सअप पर चैट करता था.
12 अपराधिक मामले हैं रंजीत पर दर्ज.
रंजीत चौधरी पर उदवंतनगर, भोजपुर, पौना, नवादा, जमेशदपुर में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. रंजीत ने बिहार और झारखंड में कई चर्चित हत्याकांडों को अंजाम दिया है.