17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर की धमक: बैंक लॉकर सीज, बेनामी संपत्ति के कागजात बरामद, 50 लाख रुपये नकद जब्त

जमशेदपुर : आयकर विभाग द्वारा उद्याेगपति नवीन पाेद्दार, शिवजी सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, आरपी सिंह समेत अन्य व्यापारियाें के 17 ठिकानाें पर छापामारी के दाैरान भारी मात्रा में बेनामी संपत्ति आैर साैदेबाजी के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. आयकर अधिकारियाें ने चांडिल, चाैका, धालभूमगढ़, चाकुलिया के प्लांट, आदित्यपुर के मॉल समेत जुगसलाई, बिष्टुपुर स्थित कार्यालय व […]

जमशेदपुर : आयकर विभाग द्वारा उद्याेगपति नवीन पाेद्दार, शिवजी सिंह, जितेंद्र अग्रवाल, आरपी सिंह समेत अन्य व्यापारियाें के 17 ठिकानाें पर छापामारी के दाैरान भारी मात्रा में बेनामी संपत्ति आैर साैदेबाजी के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. आयकर अधिकारियाें ने चांडिल, चाैका, धालभूमगढ़, चाकुलिया के प्लांट, आदित्यपुर के मॉल समेत जुगसलाई, बिष्टुपुर स्थित कार्यालय व घर में छापामारी की. इस दौरान 50 लाख रुपये नकद सहित कच्चे कारोबार से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं. इसके अलावा संबंधित लोगों द्वारा फर्जी कंपनी बना कर उसके माध्यम से टैक्स की चोरी करने से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किये हैं.
विभागीय सूत्राें ने बताया कि कई बैंक खाते सीज किये गये हैं. कुछ लॉकराें की भी जानकारी मिली है. इसके अलावा सरकारी जमीन कब्जा करने से संबंधी मामले में भी पड़ताल चल रही है, जिस पर बिल्डिंग निर्माण कर दिया गया है. 17 ठिकानाें पर 20 टीमाें द्वारा छापामारी की जा रही है. इसमें पटना, धनबाद, हजारीबाग, रांची के 100 से अधिक पदाधिकारी शामिल हैं. जमशेदपुर के मात्र 4-5 पदाधिकारियाें काे अंतिम समय में शामिल किया गया.
आयकर अन्वेषण विभाग के उप निदेशक विजय कुमार ने बताया कि छापामारी जारी है. इस दाैरान काफी कुछ बरामद हुआ है, जिसकी गणना की जा रही है. जिन व्यवसायियाें के यहां छापामारी की गयी उनका आयरन आेर, गाेल्ड, थर्माेकाेल समेत कई तरह का काेल्हान में काराेबार है. अगले 24 घंटे छापामारी जारी रहने का अनुमान है. आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार काे साढ़े आठ बजे तक क्रिस्टल थर्मोटेक प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े नवीन पोद्दार, सचिन पोद्दार और जीतेंद्र अग्रवाल के ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी. इस कंपनी द्वारा थर्मोकोल का प्लेट, ग्लास आदि का निर्माण-काराेबार किया जाता है. आयकर अधिकारियों ने स्पंज आयरन के व्यापार से जुड़े शंकर अग्रवाल, मोहन अग्रवाल और शिव जी सिंह के ठिकानों पर छापामारी की. इन लोगों द्वारा सिद्धि विनायक स्पंज आयरन नामक कारखाने का संचालन किया जाता है. सिद्धि विनायक के पार्टनर शिव जी सिंह का आदित्यपुर में अपना एक मॉल भी है. आयकर अधिकारियों ने बीडीएस मॉल में भी छापा मारा.
स्पंज आयरन व थर्मोकोल के बरतन बनानेवाली कंपनी से जुड़े हैं उद्योगपति
जिनके यहां छापामारी की गयी, वे सभी स्पंज आयरन और थर्मोकोल के बरतन बनानेवाली कंपनी से जुड़े हुए हैं. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि छापामारी के दाैरान 50 लाख रुपये नकद समेत बड़ी मात्रा में फर्जी कंपनियाें के दस्तावेज बरामद किये गये हैं. छापामारी में 25 कराेड़ से अधिक की कर वंचना का मामला आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें